कॉमर्शियल सिलेंडर 44.50 रुपए सस्ता, फोर व्हीलर खरीदना महंगा, MSSC बंद, 1 अप्रैल से हुए ये बड़े बदलाव

हर नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत कई बदलावों के साथ होती है, जो आम जनता से लेकर व्यापार जगत तक सभी को प्रभावित करते हैं. इस साल भी 1 अप्रैल से विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बदलाव किए गए हैं.

Commercial cylinder cheaper by Rs 44.50 buying four wheeler expensive MSSC closed these big changes happened from April 1
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

नई दिल्ली: हर नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत कई बदलावों के साथ होती है, जो आम जनता से लेकर व्यापार जगत तक सभी को प्रभावित करते हैं. इस साल भी 1 अप्रैल से विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बदलाव किए गए हैं. इनमें टैक्स छूट से लेकर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और नई पेंशन योजनाओं तक कई अहम घोषणाएँ शामिल हैं. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से.

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी

व्यापारिक उपयोग के लिए जरूरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 44.50 रुपये तक की कटौती की गई है.

दिल्ली: ₹1,762 (पहले ₹1,803)

कोलकाता: ₹1,868.50 (पहले ₹1,913)

मुंबई: ₹1,713.50 (पहले ₹1,755.50)

चेन्नई: ₹1,921.50 (पहले ₹1,963)

हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

2. 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

  • अब नई टैक्स रिजीम के तहत 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा.
  • नौकरीपेशा लोगों को 75,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी लाभ मिलेगा, जिससे उनकी कर-मुक्त आय 12.75 लाख रुपये तक हो जाएगी.
  • पुरानी टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

3. 'महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट' स्कीम बंद

महिलाओं के लिए चलाई गई महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) स्कीम अब बंद कर दी गई है.

  • इस योजना में 7.5% वार्षिक ब्याज मिलता था.
  • निवेश की सीमा: 1000 रुपये से 2 लाख रुपये तक थी.
  • निवेश की अवधि: 2 साल थी.

4. फोर व्हीलर खरीदना हुआ महंगा

  • अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अब आपको अधिक भुगतान करना होगा.
  • मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा ने अपनी कारों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी की है.

5. इनएक्टिव मोबाइल नंबरों पर UPI काम नहीं करेगा

  • यदि आपका बैंक से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर लंबे समय तक इनएक्टिव है, तो UPI पेमेंट संभव नहीं होगा.
  • ऐसे नंबरों को UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा, जिससे ट्रांजेक्शन में परेशानी हो सकती है.

6. वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज आय पर दोगुनी छूट

अब वरिष्ठ नागरिकों को बैंक और पोस्ट ऑफिस के ब्याज पर 1 लाख रुपये तक की कर-मुक्त छूट मिलेगी. पहले यह सीमा 50,000 रुपये थी.

7. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू

  • NPS के तहत आने वाले कर्मचारी अब UPS का लाभ उठा सकते हैं.
  • UPS में 25 साल की सेवा के बाद अंतिम 12 महीनों के औसत मूल वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलेगा.
  • न्यूनतम पेंशन की गारंटी 10,000 रुपये प्रति माह होगी.
  • कर्मचारियों को अपनी सैलरी का 10% योगदान देना होगा, जबकि सरकार 18.5% योगदान देगी.
  • मौजूदा NPS के कर्मचारी UPS चुन सकते हैं या NPS में ही रह सकते हैं.

8. यूलिप पर कैपिटल गेन टैक्स लागू

  • यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) पर कैपिटल गेन टैक्स लगेगा, यदि सालाना प्रीमियम 2.5 लाख रुपये से अधिक है.
  • 12 महीने से अधिक रखने पर 12.5% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स लगेगा.
  • 12 महीने से कम रखने पर 20% शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) टैक्स लगेगा.

9. बैंक में मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में बदलाव

  • SBI, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक समेत कई बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकताओं में बदलाव किए हैं.
  • नया बैलेंस ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों के अनुसार तय किया गया है.
  • न्यूनतम बैलेंस से कम होने पर ग्राहकों को जुर्माना देना पड़ सकता है.

10. एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) सस्ता हुआ

  • ATF की कीमतों में 6,064.10 रुपये की कटौती की गई है.
  • चेन्नई में ATF की नई कीमत: ₹92,503.80 प्रति किलोलीटर.
  • हवाई सफर की लागत में कमी आ सकती है.

ये भी पढ़ें-  'अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो हम उन्हें अच्छे से जवाब देंगे', खामेनेई ने ट्रंप को दी चेतावनी