नई दिल्ली: उड्डयन क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में, भारतीय स्टार्टअप सरला एविएशन ने अपनी अत्याधुनिक 6-सीटर फ्लाइंग टैक्सी 'शून्य' पेश की है. स्टार्टअप महाकुंभ में प्रदर्शित इस प्रोटोटाइप को शहरी यात्राओं को तेज़ और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. यह फ्लाइंग टैक्सी 160 किमी तक की अधिकतम दूरी तय कर सकती है और महज 20 मिनट की चार्जिंग में उड़ान के लिए तैयार हो जाएगी.
प्रीमियम टैक्सी सेवा के बराबर होगा किराया
कंपनी के सह-संस्थापक शिवम चौहान के अनुसार, 2028 तक बेंगलुरु में पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना है, जिसके बाद इसे मुंबई, दिल्ली, नोएडा और पुणे में भी विस्तारित किया जाएगा. किराए को ओला और उबर की प्रीमियम टैक्सी सेवा के समकक्ष रखने का विचार किया जा रहा है, जिससे यह सुविधा अधिक लोगों के लिए सुलभ हो सके.
सरला ठुकराल के नाम पर रखा गया नाम
बेंगलुरु स्थित यह स्टार्टअप भारत की पहली महिला पायलट सरला ठुकराल के सम्मान में 'सरला एविएशन' के नाम से संचालित किया जा रहा है. इसकी एयर टैक्सी 'शून्य' को 680 किलोग्राम भार वहन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
अन्य कंपनियों की फ्लाइंग कार प्रोजेक्ट्स-
मारुति सुजुकी की फ्लाइंग कार (2025)
भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी जापानी स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ मिलकर एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार विकसित कर रही है. इसे 2025 के ओसाका एक्सपो में पेश किया जाएगा और इसकी प्रारंभिक रेंज 15 किमी होगी, जिसे 2031 तक 40 किमी तक बढ़ाने की योजना है.
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी (2025)
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने घोषणा की है कि 2025 तक भारत को पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी मिल जाएगी. इसे IIT मद्रास के इनिशिएटिव ePlane द्वारा विकसित किया जा रहा है. यह एयर टैक्सी 200 किमी तक उड़ान भर सकेगी और 160 किमी/घंटा की क्रूज़िंग स्पीड से ऑपरेट करेगी.
एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार
चेन्नई स्थित विनाटा एयरोमोबिलिटी कंपनी हाइब्रिड फ्लाइंग कार विकसित कर रही है, जो घर की छत से भी उड़ान भरने में सक्षम होगी. इस कार की टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा होगी और यह 60 मिनट तक उड़ान भर सकती है. इसका टेक-ऑफ वेट 1300 किग्रा तक होगा और यह अधिकतम 100 किमी की दूरी तय कर सकेगी.
ये भी पढ़ें- 200 हमलों के बाद भी नहीं टूटा हूतियों का मनोबल, विद्रोहियों ने अमेरिकी युद्धपोत पर दागी मिसाइल