बरेली: शादी के बाद सुहागरात पर नवविवाहित दंपति के बीच गंभीर मतभेद सामने आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. पति का आरोप है कि पत्नी ने शादी के तुरंत बाद ही यह स्पष्ट कर दिया कि वह किसी और से प्रेम करती है और अपने वैवाहिक रिश्ते को स्वीकार नहीं करना चाहती. इस विवाद ने दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ा दिया, जिसके चलते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
शादी के बाद सामने आई सच्चाई
शिकायतकर्ता युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 25 जनवरी को उसकी शादी बारादरी क्षेत्र की एक युवती से हुई थी. शादी के बाद जब पत्नी को घर लाया गया, तो उसने काफी उदासीन व्यवहार किया. सुहागरात पर उसने स्पष्ट रूप से कह दिया कि वह किसी और के साथ पहले से रिश्ते में है और उसी के साथ रहना चाहती है. पति ने आरोप लगाया कि जब उसने पत्नी से बातचीत करने की कोशिश की, तो उसने धमकी दी कि अगर किसी ने जबरदस्ती की, तो वह आत्महत्या कर लेगी और पूरे परिवार को कानूनी मुसीबत में डाल देगी.
परिवार पर दबाव बनाने के आरोप
युवक का कहना है कि जब उसने पत्नी के परिजनों से इस बारे में बात की, तो उन्होंने बजाय समाधान निकालने के, उसे धमकाना शुरू कर दिया. युवक का आरोप है कि पत्नी के परिवार के कुछ सदस्य आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और वे जबरन उसे इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए दबाव डाल रहे हैं. साथ ही, पत्नी के भाई पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई है.
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित युवक का कहना है कि इस विवाद के चलते उसका परिवार मानसिक तनाव में है. उसकी मां हृदय रोगी हैं और इस पूरे घटनाक्रम से घर का माहौल बिगड़ गया है. युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे छोड़ने के लिए मजबूर करने की शर्त रखी है और धमकी दी है कि अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो वह झूठे आरोप लगाकर पूरे परिवार को फंसा देगी.
इस मामले में बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, और जल्द ही संबंधित पक्षों के बयान लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- एस जयशंकर ने यूनुस को दिया करारा जवाब, सुनकर पाकिस्तान-चीन भी नहीं ड़ालेंगे नॉर्थ ईस्ट पर नजर!