'हम तैयार हैं, डटकर सामना करेंगे...', ट्रंप की 100% टैरिफ वाली धमकी पर रूस का पलटवार

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए 50 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए 100% तक के टैरिफ लगाने की धमकी दी. ट्रंप के इस बयान के महज 24 घंटे के भीतर रूस ने जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी नई पाबंदी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

    russia Sergey Lavrov on donald Trump 100 percent Tariff threat
    AI Image

    मॉस्को: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए 50 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए 100% तक के टैरिफ लगाने की धमकी दी. ट्रंप के इस बयान के महज 24 घंटे के भीतर रूस ने जवाब देते हुए कहा कि वह किसी भी नई पाबंदी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में ट्रंप के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. आइए जानते हैं इस पूरे विवाद के बारे में विस्तार से.

    ट्रंप की धमकी पर रूस की तीखी प्रतिक्रिया

    चीन के तिआनजिन में एससीओ की बैठक के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा, "हमें कोई संदेह नहीं है कि हम नई पाबंदियों का सामना कर लेंगे." उन्होंने ट्रंप की धमकी पर सवाल उठाते हुए कहा, "हम यह समझना चाहते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति किस भावना से प्रेरित होकर ऐसी धमकियां दे रहे हैं." लावरोव का यह बयान अमेरिका की नीतियों पर सीधा सवाल था, जिसमें उन्होंने ट्रंप के फैसले को सही नहीं ठहराया.

    ट्रंप ने क्या कहा था?

    डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को स्पष्ट तौर पर कहा था कि अगर रूस 50 दिनों में यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंचता, तो वह रूस पर 100% तक के टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने इसे 'सेकेंड्री टैरिफ' बताया और यह भी कहा कि रूस को लेकर वह बहुत नाराज हैं. जब ट्रंप से पुतिन के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि वह हत्यारे हैं, लेकिन वह एक ‘टफ आदमी’ हैं."

    यूक्रेन युद्ध में कितना हुआ नुकसान?

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन युद्ध में अब तक 12 लाख लोग घायल या मारे जा चुके हैं. हालांकि, रूस और यूक्रेन दोनों देशों ने अब तक आधिकारिक आंकड़े नहीं जारी किए हैं. युद्ध के कारण मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है, और दोनों देशों के बीच तनाव लगातार गहरा रहा है.

    रूस ने किया पलटवार

    रूस ने ट्रंप के अल्टीमेटम को नामंजूर कर दिया है. रूसी उप-विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा, "किसी भी तरह की धमकी या अल्टीमेटम हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है." क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान बहुत गंभीर हैं, और इनमें से कुछ बयान सीधे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जुड़े हुए हैं. पेस्कोव ने यह भी कहा कि इन बयानों का विश्लेषण करने के लिए रूस को थोड़ा समय चाहिए.

    ये भी पढ़ें: पहलगाम पर जिस SCO ने साधी चुप्पी, उसी मंच से दहाड़े जयशंकर, बोले- फिर ऐसा हुआ तो बर्बाद कर देंगे