पीएम मोदी की जॉर्डन में भी कार डिप्लोमेसी... क्राउन प्रिंस खुद ड्राइव कर ले गए म्यूजियम, देखें PHOTOS

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जॉर्डन यात्रा के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में व्यक्तिगत गर्मजोशी की मिसाल पेश कर दी.

    Crown Prince of Jordan drove PM Modi to the museum
    Image Source: Social Media

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जॉर्डन यात्रा के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में व्यक्तिगत गर्मजोशी की मिसाल पेश कर दी. जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने प्रधानमंत्री मोदी को औपचारिक प्रोटोकॉल से हटकर खुद कार चलाकर जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया. इस दौरान प्रधानमंत्री कार की अगली सीट पर बैठे नजर आए.

    यह पल न सिर्फ शाही मेहमाननवाजी का प्रतीक बना, बल्कि भारत और जॉर्डन के रिश्तों में भरोसे और आपसी सम्मान की झलक भी दिखी.

    रूटीन दौरा बना यादगार डिप्लोमैटिक मोमेंट

    आमतौर पर किसी भी विदेशी दौरे में राष्ट्राध्यक्षों के लिए विशेष सुरक्षा और प्रोटोकॉल तय होते हैं, लेकिन जॉर्डन के युवराज ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को व्यक्तिगत स्पर्श देकर इसे एक खास राजनयिक क्षण में बदल दिया. अम्मान के प्रमुख स्थलों से गुजरते हुए जॉर्डन म्यूजियम तक की यह ड्राइव दोनों नेताओं को अनौपचारिक बातचीत का अवसर देती रही.

    राजनयिक हलकों में इसे भारत-जॉर्डन संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है, जहां औपचारिक रिश्तों के साथ मानवीय जुड़ाव भी नजर आया.

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की झलक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनुभव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वे जॉर्डन म्यूजियम जाते समय हिज रॉयल हाइनेस क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय के साथ थे. यह पोस्ट कुछ ही समय में चर्चा का विषय बन गई और दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती का प्रतीक मानी गई.

    इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम में पीएम मोदी

    जॉर्डन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-जॉर्डन बिजनेस फोरम को भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय और क्राउन प्रिंस अल हुसैन की मौजूदगी ने इसे और खास बना दिया.

    अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने उन क्षेत्रों पर जोर दिया, जहां भारत और जॉर्डन व्यापार, निवेश और आर्थिक साझेदारी को और आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने दोनों देशों के उद्योग जगत से आपसी सहयोग बढ़ाने और नए अवसर तलाशने का आह्वान किया.

    पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को लेकर भी एक्स पर लिखा कि जॉर्डन के शाही नेतृत्व की उपस्थिति ने बिजनेस फोरम को विशेष बना दिया और दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को नई दिशा देने का मौका मिला.

    ये भी पढ़ें- सिडनी के बाद अब भारत में यहूदियों को निशाना बनाने की आशंका, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, जानें मामला