इंटरनेट की दुनिया में आज कंटेंट की कोई कमी नहीं है. हर पल नई तस्वीरें, वीडियो, आर्टिकल और पोस्ट हमारी स्क्रीन पर आ जाते हैं. लेकिन इसी तेज़ रफ्तार डिजिटल युग में एक बड़ी समस्या भी उभरकर सामने आई है—क्या असली है और क्या नकली? इसी उलझन और डिजिटल अव्यवस्था को एक शब्द में समेटते हुए Merriam-Webster डिक्शनरी ने “Slop” को साल 2025 का Word of the Year घोषित किया है.
Merriam-Webster के प्रेसिडेंट ग्रेग बार्लो के अनुसार, “Slop” शब्द आज जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े अनुभवों को दर्शाता है. AI जहां एक तरफ लोगों को चौंका रहा है, वहीं दूसरी ओर कई बार वह अधूरा, अजीब और गैर-जरूरी कंटेंट भी परोस रहा है. यही बेतरतीब और कम गुणवत्ता वाला डिजिटल कंटेंट आज “Slop” कहलाने लगा है.
सदियों पुराना शब्द, लेकिन नई पहचान
“Slop” कोई नया शब्द नहीं है. 18वीं सदी में इसका इस्तेमाल कीचड़ या गीली मिट्टी के लिए किया जाता था. समय के साथ इसका अर्थ बदलता गया और यह ऐसे घटिया या बेकार सामान के लिए इस्तेमाल होने लगा. अब डिजिटल युग में इस शब्द ने एक नया रूप ले लिया है. Merriam-Webster इसे ऐसे ऑनलाइन कंटेंट के तौर पर परिभाषित करता है, जो बड़ी मात्रा में AI द्वारा तैयार किया गया हो और जिसकी गुणवत्ता कमजोर हो.
किस तरह के कंटेंट को कहा जाता है “Slop”?
ग्रेग बार्लो के मुताबिक, “Slop” किसी एक फॉर्मेट तक सीमित नहीं है. इसमें कई तरह का डिजिटल कचरा शामिल है. AI से बने अजीब और बेतुके वीडियो, अटपटे और भ्रामक विज्ञापन विज़ुअल्स, बनावटी प्रचार सामग्री, असली जैसी दिखने वाली फेक न्यूज़, और AI द्वारा लिखी गई कमजोर ई-बुक्स या आर्टिकल्स. ये सभी मिलकर इंटरनेट पर फैल रहे उस शोर का हिस्सा बनते हैं, जो उपयोगकर्ताओं को भ्रमित करता है.
नकारात्मक शब्द, लेकिन सकारात्मक संदेश
हालांकि “Slop” सुनने में नकारात्मक लगता है, लेकिन Merriam-Webster इसे एक अच्छे संकेत के रूप में देखता है. इस शब्द को डिक्शनरी में बार-बार खोजा जाना यह दिखाता है कि लोग अब ऑनलाइन कंटेंट को लेकर ज्यादा सजग हो रहे हैं. ग्रेग बार्लो का मानना है कि यूज़र्स अब असली, भरोसेमंद और ईमानदार जानकारी की तलाश में हैं. एक तरह से यह शब्द AI के अंधाधुंध इस्तेमाल के खिलाफ लोगों की बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है.
वर्ड ऑफ द ईयर चुनने की प्रक्रिया
Merriam-Webster हर साल शब्दों की खोज से जुड़े डेटा और उनके बदलते इस्तेमाल का अध्ययन करता है. इसके बाद एडिटर्स आपसी चर्चा के जरिए तय करते हैं कि कौन-सा शब्द उस साल की सामाजिक, सांस्कृतिक और तकनीकी बहस को सबसे बेहतर तरीके से दिखाता है. कुछ शब्द हर साल खूब सर्च किए जाते हैं, लेकिन अगर वे किसी बड़े बदलाव या सोच को प्रतिबिंबित नहीं करते, तो उन्हें सूची से बाहर रखा जाता है.
“Slop” क्यों बना 2025 की पहचान
2025 में “Slop” सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि डिजिटल युग की सच्चाई बन गया है. यह बताता है कि कैसे AI-जनरेटेड कंटेंट की भरमार के बीच लोग अब गुणवत्ता, सच्चाई और भरोसे को ज्यादा महत्व देने लगे हैं. यही वजह है कि Merriam-Webster ने इसे साल का सबसे अहम शब्द माना है.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना की बढ़ने वाली है ताकत, DRDO बना रहा पिनाका Mk3 रॉकेट लॉन्चर, जद में होगा आधा पाकिस्तान!