'क्या हुआ मौसी तीसरी बार ही तो हारे हैं', PM Modi ने कांग्रेस की तुलना शोले फिल्म के डॉयलाग से की

    मोदी ने फिल्म के डॉयलाग के जरिए तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस की 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो हैं ना. पार्टी की लुटिया तो डुबोई है. अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसे तो ले रही है ना. 

    'क्या हुआ मौसी तीसरी बार ही तो हारे हैं', PM Modi ने कांग्रेस की तुलना शोले फिल्म के डॉयलाग से की
    लोकसभा में आज बोलते हुए पीएम मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते हुुए | Photo- Sansad TV/ANI

    नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिए. उसे परजीवी पार्टी कहा और आत्ममंथन करने की सलाह दी.

    पीएम मोदी ने कांग्रेस की तुलना एक बच्चे से मन बहलाने की तुलना करते हुए कहा, "ऐसा क्यों हो रहा है, मैं सामन्य जीवन से बताता हूं कोई बच्चा साइकल लेकर निकलता है, गिरता है और रोने लगता है तो बड़ा उसको कहता है कि देखों चींटी मर गई. ऐसा करके ठीक करने का प्रयास करता है. बच्चे का मन बहला देता है. आज कल ऐसा ही हो रहा है. बच्चे के मन बहलाने का काम चल रहा है."

    "1984 में चुनाव को याद कीजिए, उसके बाद इस देश में 10 लोकसभा चुनाव हुए. 84 के बाद 10 चुनाव में कांग्रेस 250 के आंकड़े को छू नहीं पाई है. इस बार किसी तरह 99 के चक्कर में फसे रहे." 

    सदन में पीएम मोदी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, "99 मार्क्स लेकर एक बालक घमंड में घूम रहा था और वे सबको दिखाता था कि कितने ज्यादा मार्क्स आए हैं. जब लोग सुनते थे तो शाबाशी देते थे. हौंसला बुलंद करते थे. टीचर्स ने पूछा किस बात की मिठाई बांट रहे हो यह 100 में से नहीं 500 में से 99 लाया है. अब उस बालक बुद्धि को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है."

    यह भी पढे़ं : हम देश के विकास को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे, तीसरे टर्म में तीन गुना स्पीड से काम करेंगे : पीएम मोदी

    कांग्रेस नेताओं के बयान को शोले फिल्म के डॉयलाग से की तुलना

    कांग्रेस नेताओं के बयानों की शोले फिल्म के डॉयलाग से तुलना करते हुए पीएम ने कहा कि उनकी बयानबाजी शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. आप सबको शोले फिल्म की वो मौसी जी याद होंगी. तीसरी बार तो हारें हैं, पर मौसी क्या हुआ तीसरी बार ही तो हारे हैं.

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, पर हीरो तो हैं ना. पार्टी की लुटिया तो डुबोई है. अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसे तो ले रही है. 

    कांग्रेस के लोगों से कहना चाहता हूं जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ, फर्जी जीत के नशे में मत डुबाओ. ईमानदारी से देशवासियों के जनादेश को समझो और स्वीकार करने की कोशिश करो. 

    पीएम ने कहा- कांग्रेस 2024 से परजीवी पार्टी जानी जाएगी

    कांग्रेस के जो साथी दल हैं, उन्होंने चुनाव का विश्लेष्ण किया है या नहीं यह उनके लिए भी संदेश है. 2024 से एक परजीवी पार्टी के रूप में कांग्रेस जानी जाएगी. 2024 से जो कांग्रेस है, वो परजीवी कांग्रेस है. 

    कांग्रेस जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसके वोट खा जाती है. इसलिए कांग्रेस परजीवी कांग्रेस बन चुकी है. यह बात तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं. 

    जहां-जहां कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला था. जहां कांग्रेस मेजर पार्टी थी. वहां कांग्रेस का स्ट्राइक रेट सिर्फ और सिर्फ 26 प्रतिशत है. यह तथ्य है. जहां किसी का पल्लू पकड़ कर चली थी कांग्रेस, किसी दल ने उनको मौका दे दिया ऐसे राज्यों में कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 50 प्रतिशत है. कांग्रेस को उनकी सहयोगी दलों ने जिताया है. इसलिए कांग्रेस परजीवी है. 16 राज्यों में जहां कांग्रेस लड़ी वहां उनका वोट शेयर गिर चुका है.

    कांग्रेस अपने दम पर जिन राज्यों में लड़ी केवल 64 में से 2 सीट जीत पाई. इस चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह परजीवी पार्टी बनकर रह गई है. कांग्रेस ने जो सहयोगी दलों के वोट खाए हैं वरना लोकसभा में उसके लिए इतनी सीटें जीत पाना मुश्किल था. 

    यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कहा- आज का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है, पहले की सरकार आतंकी हमलों पर चुप रहती थी

    देश ने विकास का रास्ता चुना है, कांग्रेस अराजकता फैलाने में लगी है

    पीएम मोदी ने कहा, "एक समय है जब देश ने विकास के रास्ते को चुना है. देश ने विकसित भारत के सपने को साकार करने का मन बनाया है. भारत को एकजुट होकर समृद्धि का सफर तय करना है. ऐसे में 6 दशक तक देश में कांग्रेस आरजकता फैलाने में जुटी है. वह दक्षिण में जाकर उत्तर के खिलाफ बोलती है. उत्तर में जाकर पश्चिम के खिलाफ बोलती है. इन्होंने भाषा के आधार पर बांटने की कोशिश की है. जिन नेताओं ने देश के हिस्सों को भारत से अलग करने की बात कही थी. उन्हें संसद का टिकट देकर कांग्रेस ने पाप किया है."

    "कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति के खिलाफ लड़ाने के लिए रोज एक नैरेटिव गढ़ रही है. देश के एक हिस्से को हीन बताने का प्रयास कांग्रेस के लोग बढ़ावा दे रहे हैं."

    "चुनाव के दौरान जो बातें कही गईं और अपनी सरकार वाले राज्यों में यह जिस प्रकार के आर्थिक कदम उठा रही है वो रास्ता आर्थिक अराजकता की ओर देश को घसीटने वाला है. उनके राज्य देश पर आर्थिक बोझ बन जाए ऐसी साजिश रची जा रही है. मंचों से कहा जा रहा है. भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सवालों के घेरे में लाकर अराजकता फैलाने के काम किया गया है."

    "CAA को लेकर जो आरजकता फैलाई गई. देश के लोगों में गुमराह करने का खेल खेला गया, ताकि उसके मकसद पूरे हों."

    स्कूल में गलती करने के बाद मार खाकर रोते हुए आए बच्चे से तुलना

    मोदी ने कहा, 'आज-कल सहानुभूति पाने की एक नई ड्रामेबाजी शुरू हुई है. नया खेल खेला गया है. एक बच्चा स्कूल से आया और जोर-जोर से रोने लगा और उसकी मां भी डर गई कि क्या हो गया. कहने लगा कि मुझे स्कूल में इसने और उसने मारा. मां परेशान हुई उसने उससे पूछा की बात क्या हुई, लेकिन बच्चे ने यह नहीं बताया कि आज स्कूल में उसने किसी बच्चे के मां की गाली दी थी. उसने यह नहीं बाताया कि उसने टीचर को चोर कहा. उसने यह नहीं बताया कि किसी की टिफिन चुरा कर खाना खा लिया. कल सदन में हमने यही बचकाना हरकत देखी है." 

    "कल यहां बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था कि मुझे मारा गया, इसने यहां मारा, वहां मारा. कल सदन में यह चल रहा था. सहानुभूति हासिल के लिए नया ड्रामा चलाया गया है. देश जानता है कि हजारों करोड़ रुपये उसके नेता हेराफेरी मामले में जमानत पर बाहर हैं. यह ओबीसी वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं. इनको देश की सर्वोच्च अदालत पर गैरजिम्मेदारी वाला बयान देने पर माफी मांगनी पड़ी. वीर सावरकर जैसे महान व्यक्ति का अपमान करने का मुकदमा है. इन पर देश की सबसे बड़ी पार्टी को हत्यारा कहने को लेकर मुकदमा चल रहा है. अनेक संस्थानों को लेकर झूठ बोलने का आरोप चल रहा है. बालक बुद्धि में ना कोई बोलने का ठिकाना होता है और ना ही कोई समझदार व्यवहार करने का कोई ठिकाना होता है. जब यह बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है तो सदन में भी किसी ना किसी के गले पड़ जाती है. यह बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है तो सदन में बैठकर के आंखे मारते हैं. इनकी सच्चाई अब पूरा देश समझ गया है." 

    यह भी पढे़ं : कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बाद भी उनकी घोर पराजय हुई है : PM Modi

    भारत