हम देश के विकास को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे, तीसरे टर्म में तीन गुना स्पीड से काम करेंगे : पीएम मोदी

    पीएम ने कहा- हमने 10 सालों में भारत को मोबाइल फोन का बड़ा मैन्युफैक्चरर बनाया है. अब दुनिया के महत्वपूर्ण कामों में जो चिप तैयार होगी, वो भारत की मिट्टी में तैयार होगी.

    हम देश के विकास को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे, तीसरे टर्म में तीन गुना स्पीड से काम करेंगे : पीएम मोदी
    आज लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी | Photo- Sansad TV, ANI

    नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने भारत के विकास की बात करते हुए कहा आज देश खुद से ही स्पर्धा कर रहा है. अब हमें विकास को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना है.

    पीएम मोदी ने कहा, "आज के भारत के लक्ष्य बहुत विराट है. आज भारत ऐसी स्थिति पर पहुंच चुका है कि हमें खुद से स्पर्धा करनी है. और हमें नेक्स्ट लेवल पर  विकास की यात्रा को ले जाना है. 10 वर्षों में भारत जिन ऊंचाइयों पर पहुंचा है, वो एक बेंचमार्क बन चुका है. अब हमारा मुकाबला उसी स्पीड को और भी ज्यादा स्पीड में ले जाने का है."

    यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कहा- आज का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है, पहले की सरकार आतंकी हमलों पर चुप रहती थी

    'अब हम सेमीकंडक्टर और अन्य सेक्टर में विकास करने जा रहे हैं'

    "हम हर सफलता और सेक्टर को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे. 10 सालों में भारत की इकोनॉमी को हम 5वें नंबर पर ले गए हैं. हम जल्द ही इसे नंबर 3 पर ले जाएंगे. 10 सालों में हमने भारत को मोबाइल फोन का बड़ा मैन्युफैक्चरर बना दिया है." 

    उन्होंने कहा कि अब यही काम इस कार्यकाल में सेमीकंडक्टर और अन्य सेक्टर में करने जा रहे हैं. दुनिया के महत्वपूर्ण कामों में जो चिप तैयार होगी, वो चिप भारत की मिट्टी में तैयार होगी.

    "हम आधुनिक भारत की ओर जाएंगे, लेकिन हमारी जड़ें जमीन से जुड़ी रहेंगी. हम 4 करोड़ गरीबों के घर बना चुके हैं. आने वाले समय में तेज गति से 3 करोड़ और घर बना कर इस देश में घर के बिना किसी को नहीं रहना पड़ेगा." 

    उन्होंने कहा, "10 साल में हमने देश ही महिलाओं को एंटरप्रेन्योर के क्षेत्र में एक बहुत सफलतापूर्वक नेक्स्ट लेवल पर ले जाना है. बहुत कम समय में 3 करोड़ ऐसी बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लेकर चलने वाले हैं. मैंने पहले भी कहा और आज भी कहता हूं तीसरे टर्म का मतलब है कि हम तीन गुना स्पीड में काम करेंगे. तीन गुना शक्ति लगाएंगे हम देशवासियों को तीन गुना परिणाम लाकर देंगे."

    कहा- एनडीए का तीसरी बार सरकार बनाना ऐतिहासिक घटना

    "NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐतिहासिक घटना है. आजादी के बाद यह सौभाग्य दूसरी बार इस देश में आया है और 60 साल के बाद आया है. इसका मतलब यह सिद्धि पाना कितना कठोर परिश्रम के बाद होता है. ऐसा राजनीति के खेल से नहीं होता है. जनता के आशीर्वाद से होता है. जनता ने हमें स्थिरता और निरंतरता के लिए जनादेश दिया है."

    पीएम ने कहा, "लोकसभा चुनाव के साथ लोगों  की नजरों से कुछ चीजें ओझल हो गईं. लोकसभा के साथ चार राज्यों में चुनाव हुए हैं, इनमें NDA ने अभूपतपूर्व सफलता प्राप्त की है. हमने शानदार विजय प्राप्त की है. महाप्रभु जगन्नाथ की धरती (ओडिशा) ने हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है." 

    "आंध्र प्रदेश में NDA ने क्लीन स्वीप किया है. अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में फिर एनडीए ने सरकार बनाई है. 6 महीने पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत पाया है, जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. बीजेपी ने इस बार केरला में अपना खाता खोला है. तमिलनाडु में कई सीटों पर बीजेपी ने दमदार सीटें हासिल की है."  

    2024 के चुनाव में कांग्रेस में विपक्ष को बैठने का जनादेश : मोदी

    प्रधानमंत्री ने कहा, आने वाले समय में तीन राज्य में चुनाव हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड. पिछली विधानसभा में हमें जितने वोट मिले थे इस लोकसभा चुनाव में हमें उससे ज्यादा वोट मिले हैं. पंजाब में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है. जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. 

    2024 के चुनाव में कांग्रेस के लिए भी इस देश की जनता ने जनादेश दिया है कि आप वहीं बैठिए, विपक्ष में. और तर्क खत्म हो जाए तो चीखते-चिल्लाते रहो.

    कांग्रेस के इतिहास का यह पहला मौका है जब लगातार तीन बार कांग्रेस 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. इतिहास में कांग्रेस के यह तीसरी सबसे बड़ी हार है. तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती. जनता के आदेश को सिर आंखों पर चढ़ाती. आत्ममंथन करती, लेकिन यह शीर्षासन करने में लगी हुई है. कांग्रेस और उसका इको सिस्टिम दिन रात बिजली जला कर यह कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने हमें हरा दिया है. 

    मोदी ने कहा- 2014 तक भारत आत्मविश्वास खो चुका था

    वहीं इससे पहले बोलते हुए मोदी ने कहा, "2014 के उन दिनों को याद करेंगे कि हमारे ध्यान में आयगा कि देश का आत्मविश्वास खो चुका था. 2014 के पहले देश ने जो सबसे बड़ा नुकसान भुगता था वो था देश का आत्मविश्वास. जब विश्वास और आत्मविश्वास खो जाता है, उस देश का खड़ा होना मुश्किल हो जाता है. उस समय देश के लोगों की जनता यही कहती थी कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता था. यह शब्द पहले सुनाई देते थे. भारतीयों की हताशा के यह शब्द पहचान बन गए थे. उस समय अखबार खोलने पर केवल घोटालों की खबरे मिलती थीं."

    सैंकड़ों करोड़ों के घोटाले, रोज नए घोटाले, घोटालों से घोटालों की स्पर्धा हो रही थी. यह घोटालेबाजी काल खणड था और बेशर्मी के साथ इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया जाता था.

    पीएम मोदी ने कहा, "घोटाले ने देश को निराशा की गर्त में बिखेर दिया था. भाई और भतीजा फैला हुआ था. सामान्य व्यक्ति आशा छोड़ चुका था. अगर कोई सिफारिश वाला नहीं है तो जिंदगी अटक जाएगी ऐसी स्थिति थी. गरीब को घर लेना हो तो हजारों रुपये की रिश्वत देने पड़ती थी. 

    गैस कनेक्शन के लिए मेंबर पार्लियामेंट और सांसदं के यहां अच्छे-अच्छों को चक्कर काटने पड़ते थे. बिना कट लिए गैस कनेक्शन नहीं मिलते थे. 

    यह भी पढे़ं : कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बाद भी उनकी घोर पराजय हुई है : PM Modi

    भारत