तुर्की के खलीफा एर्दोगन को भी लगता है डर, जानिए कौन देता है बलूचों को समर्थन; पाकिस्तान में भी खौफ

पाकिस्तान सरकार का कहना है कि बलूच विद्रोहियों को अफगान तालिबान और भारत से मदद मिल रही है.

Türkiye Erdogan also afraid who supports Baloch Pakistan
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत इस समय भारी हिंसा का शिकार हो रहा है. वहां के सशस्त्र अलगाववादी संगठनों ने पाकिस्तान की सेना को मुश्किल में डाल दिया है. इस साल मार्च में, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक ट्रेन हाईजैक कर लिया, जिससे बलूचिस्तान की आजादी की मांग पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई. पाकिस्तान में अब इस पर बात होने लगी है कि क्या बलूचिस्तान दूसरा बांग्लादेश बन सकता है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि बलूच विद्रोहियों को अफगान तालिबान और भारत से मदद मिल रही है, लेकिन पाकिस्तानी विशेषज्ञ इस पर कुछ अलग ही सोचते हैं.

क्या कहते हैं पाकिस्तानी विशेषज्ञ?

पाकिस्तानी विशेषज्ञ मानते हैं कि बलूच विद्रोहियों के लिए तालिबान आदर्श नहीं है. बल्कि, वे कुर्द विद्रोही संगठन "कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी" (PKK) से ज्यादा प्रेरित हैं, जिसने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन के लिए कई मुश्किलें खड़ी की हैं. पाकिस्तान के सुरक्षा विशेषज्ञ आमिर राना ने बलूच विद्रोहियों को लेफ्ट विंग के विद्रोही संगठनों से ज्यादा जोड़ते हुए कहा कि बलूच खुद को अलकायदा या तहरीक-ए तालिबान (TTP) से कम, बल्कि कुर्दों के संगठन से ज्यादा करीब मानते हैं. राना के मुताबिक, बलूचों और कुर्दों के बीच कई समानताएं हैं, जैसे दोनों ही समूहों को उत्पीड़न और हिंसा का सामना करना पड़ा है. बलूच, पाकिस्तान के बलूचिस्तान के अलावा, ईरान और अफगानिस्तान में भी फैले हुए हैं, ठीक वैसे ही जैसे कुर्द तुर्की, इराक और सीरिया में फैले हुए हैं.

तुर्की के कुर्दों का प्रमुख विद्रोही संगठन है PKK

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) तुर्की के कुर्दों का प्रमुख विद्रोही संगठन है. 40 साल पहले इस संगठन ने तुर्की के खिलाफ हथियार उठाए थे, और तब से लेकर अब तक हजारों लोग इस संघर्ष में मारे गए हैं. तुर्की ने PKK को एक आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. हाल ही में, PKK के नेता अब्दुल्ला ओकलान ने सभी कुर्द समूहों से अपील की थी कि वे हथियार छोड़कर राजनीतिक प्रक्रिया में हिस्सा लें. इसे तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बड़ी सफलता के तौर पर देखा गया था.

ये भी पढ़ेंः आतंकवादियों का मुल्क बनेगा बांग्लादेश! यूनुस ने कर दिया ऐसा हाल, क्या पाकिस्तान की तरह फटेंगे बम?