संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पास, थाईलैंड से पीएम मोदी ने जारी किया मैसेज; जानिए क्या कहा

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. इसके बाद पीएम मोदी का बयान सामने आया है.

Waqf Amendment Bill passed by both houses of Parliament PM Modi
पीएम मोदी | Photo: ANI

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. दोनों सदनों से बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और सबको साथ लेकर चलने वाले विकास के लिए एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि इससे खास तौर पर उन लोगों को फायदा होगा जो लंबे समय से उपेक्षित थे और जिन्हें अपनी आवाज उठाने या अवसर पाने का मौका नहीं मिला.

'कई दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कई दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी थी. इससे मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा कि संसद से पास हुए ये कानून पारदर्शिता को बढ़ाएंगे और लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे.

'हमारा लक्ष्य हर नागरिक की गरिमा को सबसे ऊपर रखना'

पीएम ने यह भी कहा कि अब हम एक ऐसे दौर में कदम रख रहे हैं जहां व्यवस्था आधुनिक और सामाजिक न्याय के प्रति संवेदनशील होगी. हमारा लक्ष्य हर नागरिक की गरिमा को सबसे ऊपर रखना है. इससे हम एक मजबूत, सबको साथ लेकर चलने वाला और दयालु भारत बना सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः सौरभ हत्याकांड के बाद मेरठ में एक और बड़ा कांड, कस्तूरबा गांधी विद्यालय से तीन छात्राएं अचानक गायब