ED Raids: झारखंड से लेकर तमिलनाडु तक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कई राज्यों में एक साथ छापेमारी शुरू की. यह कार्रवाई आयुष्मान भारत योजना में हुए कथित घोटाले और चिट फंड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को लेकर की गई है. सुबह-सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में ED की टीमें झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में सक्रिय हुईं. हर जगह भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ इलाकों को घेर लिया गया.
झारखंड में आयुष्मान योजना घोटाले पर शिकंजा
झारखंड में ED ने 21 ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई आयुष्मान भारत योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े के आरोपों के बाद हुई. जांच में पता चला कि कई अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती किए बिना ही इलाज के नाम पर सरकारी फंड हासिल कर लिया. सूत्रों के अनुसार, 212 अस्पताल, बीमा कंपनियां और दवा फर्में इस घोटाले की जांच के दायरे में हैं. बिना इलाज के क्लेम किए गए पैसों की वजह से 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान अभी भी बकाया है.
झारखंड में 750 से ज्यादा पंजीकृत अस्पतालों में से कई पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए फंड लेने का शक है. ED की टीमें ने दस्तावेज और डिजिटल सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं. इस घोटाले के कई चौंकाने वाले पहलू सामने आए हैं, लेकिन ED ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस मामले की जांच अब मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी की जा रही है. इसके लिए यूपी, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में भी कुछ जगहों पर छापेमारी हुई.
आयुष्मान भारत योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना है, जिसे गरीब और कमजोर वर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए शुरू किया गया. यह योजना हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त देती है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक माना जाता है. इसका मकसद गुणवत्तापूर्ण इलाज को सबके लिए सुलभ बनाना है.
तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में भी हलचल
दक्षिण भारत में भी ED ने जोरदार कार्रवाई की. तमिलनाडु और केरल में गोकुलम गोपालन की चिट फंड कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी हुई. सूत्रों का कहना है कि गोकुलम गोपालन फिल्म "एंपुरान" के निर्माताओं में से एक हैं. इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जताई जा रही है. वहीं, कर्नाटक में भोवी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के 10 ठिकानों पर ED की टीमों ने रेड डाली. यह कार्रवाई 90 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी है.
ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश ने बार-बार लगाई थी गुहार, पीएम मोदी ने कर दी यूनुस की मुराद पूरी; चीन से 'दोस्ती' पर चर्चा