राज्यसभा दिनभर और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक टली, विपक्ष इन मुद्दों पर कर रहा चर्चा की मांग

    राज्यसभा के चेयरमैन धनखड़ ने कहा- इसकी सराहना नहीं की जा सकती. हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं. हमारी काम जनता-केंद्रित नहीं है. हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं.

    राज्यसभा दिनभर और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर तक टली, विपक्ष इन मुद्दों पर कर रहा चर्चा की मांग
    लोकसभा में चर्चा को लेकर विपक्ष का विरोध | Photo- @sansad_tv

    नई दिल्ली : शुक्रवार को राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच, संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही फिर से समय से पहले स्थगित कर दी गई है और 2 दिसंबर (सोमवार) को सुबह 11 बजे फिर से बैठक होगी.

    इस बीच, लोकसभा कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे के बाद बैठक करेगी.

    यह भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह आज लोकसभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पेश करेंगे, क्या होगा इसमें नया?

    राज्यसभा के चेयरमैन धनखड़ ने कही ये बात

    राज्यसभा के सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि ये कार्रवाही "जनता-केंद्रित" नहीं है.

    धनखड़ ने कहा, "इसकी सराहना नहीं की जा सकती. हम बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं. हमारी कार्रवाई जनता-केंद्रित नहीं है. हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे हैं."

    अडानी मुद्दे, मणिपुर, संभल हिंसा पर हंगामा, गोगोई ने कही ये बात

    अडानी मुद्दे और मणिपुर व संभल में हिंसा को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही संसद की कार्यवाही ठप है.

    कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह कौन सा मुद्दा उठाना चाहती है और कब.

    गोगोई ने कहा, "क्या सरकार ने कहा कि अडानी, मणिपुर, संभल, चीन और विदेश नीति पर चर्चा होगी? सरकार की ओर से कुछ नहीं आया है. उन्होंने न तो विषय स्पष्ट किया है और न ही तारीख. जिस दिन वे विषय और तिथि स्पष्ट करेंगे, हम सदन चला सकेंगे. लेकिन हम सरकार में एक नया अहंकार देख रहे हैं."

    सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा- सरकार चर्चा से भाग रही

    समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने भी कहा कि केंद्र सरकार संसद में अडानी, संभल और मणिपुर के मुद्दों पर चर्चा करने से "भाग रही है".

    राम गोपाल यादव ने कहा, "सरकार अडानी, संभल और मणिपुर से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने से भाग रही है. जब सरकार ही संसद को चलने नहीं देना चाहती, तो यह कैसे चल सकता है?"

    अडानी मुद्दे और अन्य मामलों पर लोकसभा और राज्यसभा दोनों को स्थगित करना पड़ा, जिससे संसद के दोनों सदनों में कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो सका.

    विपक्ष का लगातार दबाव, अडानी पर अमेरिका में लगे हैं ये आरोप

    विपक्षी सदस्य लगातार अडानी मुद्दे, संभल हिंसा और मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए दबाव बना रहे हैं और संसद में नारेबाजी कर रहे हैं.

    अडानी समूह ने अमेरिका में लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन किया है. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि मीडिया में छपे लेख गलत हैं, जिसमें दावा किया गया है कि "इसके कुछ निदेशकों गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर अभियोग में अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है."

    यह भी पढ़ें : संभल कोर्ट शाही जामा मस्जिद पर आज सुनाएगी फैसला, सुरक्षा कड़ी, सपा नेता ने कहा- अदा की जाएगी नमाज

    भारत