World Top Navy: दुनिया के ताकतवर देशों की नौसेनाओं की एक नई रैंकिंग सामने आई है, जिसमें भारत और पाकिस्तान की नौसेनाओं को भी जगह मिली है. हालांकि, इस सूची में भारत का नाम टॉप-5 में शामिल नहीं है, जो कि एक हैरान करने वाली बात है, खासकर जब पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान से सुरक्षा खतरे बढ़ रहे हैं. इस नई रैंकिंग को वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉर्डन वॉरशिप्स एंड सबमरीन (WDMMW) द्वारा जारी किया गया है, जिसमें 40 देशों की नौसेनाओं का मूल्यांकन किया गया है.
WDMMW की रैंकिंग: कौन सा देश कहां पर?
WDMMW की रिपोर्ट में दुनिया के सबसे ताकतवर 40 देशों की नौसेनाओं का मूल्यांकन किया गया है, जो कई अहम पहलुओं पर आधारित है, जैसे नौसेना की संख्या, आधुनिकीकरण, लॉजिस्टिकल सपोर्ट, हमलावर क्षमता और आत्म-रक्षा की ताकत. इस रैंकिंग में अमेरिकी नौसेना सबसे ऊपर है, जबकि भारतीय नौसेना को सातवां स्थान मिला है, जो भारतीय सुरक्षा के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण संकेत है.
अमेरिका के पास सबसे शक्तिशाली नौसेना
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी नौसेना अपनी अभूतपूर्व क्षमता और 11 एयरक्राफ्ट कैरियरों के साथ नंबर-1 पर बनी हुई है. अमेरिकी नौसेना के पास बड़े युद्धपोत और अत्याधुनिक युद्धकला की क्षमता है. इसके अलावा, अमेरिका के पास मौजूद अधिकांश एयरक्राफ्ट कैरियर परमाणु ऊर्जा से चलने वाले हैं, जो इसे दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेना बनाता है.
दूसरे नंबर पर चीन
चीन की नौसेना इस सूची में दूसरे स्थान पर है, और WDMMW ने भविष्यवाणी की है कि यह जल्दी ही दुनिया की सबसे शक्तिशाली नौसेना बन सकती है. चीन की नौसेना अपने बड़े बेड़े और अत्याधुनिक पनडुब्बियों के साथ अमेरिका के बराबर की ताकत रखने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है.
रूस और इंडोनेशिया: तीसरी और चौथी रैंक
रूस की नौसेना तीसरे स्थान पर है, जिसकी ताकत खास तौर पर उसके परमाणु पनडुब्बी बेड़े और एडवांस्ड एंटी-शिप मिसाइलों पर निर्भर है. इसके अलावा, रूस के पास समुद्र में युद्ध करने की पूरी क्षमता है. इंडोनेशिया की नौसेना चौथे स्थान पर है, जिसके पास करीब 245 युद्धपोत हैं. यह नौसेना लगातार अपनी समुद्री सुरक्षा और संचालन क्षमता को सुधारने के लिए काम कर रही है.
दक्षिण कोरिया: एशिया की सबसे आधुनिक नौसेना
दक्षिण कोरिया की नौसेना इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है और इसे एशिया की सबसे आधुनिक नौसेनाओं में से एक माना जाता है. इसकी नौसेना की ताकत और सैन्य संचालन में उच्च स्तर की दक्षता है.
भारत की रैंकिंग
WDMMW के मुताबिक, भारत की नौसेना को इस रैंकिंग में सातवां स्थान मिला है, जो कि 100.5 ट्रू वैल्यू रेटिंग के साथ है. भारतीय नौसेना के पास इस समय दो एयरक्राफ्ट कैरियर (INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य), 19 पनडुब्बियां, 74 फ्लीट कोर और 5 एम्फीबियस असॉल्ट यूनिट्स हैं. हालांकि, भारत के लिए यह रैंकिंग एक चौंकाने वाली खबर हो सकती है, खासकर जब चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरे को ध्यान में रखा जाए.
पाकिस्तान की रैंकिंग
पाकिस्तान की नौसेना इस रैंकिंग में 26वें स्थान पर है. पाकिस्तान के पास फिलहाल कोई एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है, लेकिन उसके पास 8 पनडुब्बियां और 28 फ्लीट कोर हैं. पाकिस्तान की नौसेना, हालांकि अपनी क्षेत्रीय भूमिका में महत्वपूर्ण है, लेकिन उसे तकनीकी और सामरिक दृष्टिकोण से और सुधार की आवश्यकता है.
समग्र विश्लेषण
इस रैंकिंग से साफ है कि दुनिया के ताकतवर देशों की नौसेनाएं अपनी सैन्य शक्ति और तकनीकी विकास में लगातार सुधार कर रही हैं. भारत की स्थिति इस सूची में सातवें स्थान पर होने के बावजूद, उसकी नौसेना क्षेत्रीय शक्ति और सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. वहीं, पाकिस्तान की नौसेना को अपनी शक्ति को और बढ़ाने की आवश्यकता है, खासकर उसके पास एयरक्राफ्ट कैरियर की कमी को देखते हुए.
ये भी पढ़ें: युद्ध का काउंटडाउन शुरू! ट्रंप ने ईरान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- आपकी मदद रास्ते में है