साल 2024 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा चर्चा में रही दोस्ती थी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के मशहूर कारोबारी एलन मस्क के बीच की. जब ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया, तब मस्क ने उनके समर्थन में कड़ी मेहनत की और चुनावी कैंपेन में 200 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा खर्च कर डाले.
ये दोस्ती इतनी गहरी थी कि मस्क के बच्चे व्हाइट हाउस में खेलते हुए नजर आते थे. हालांकि, पिछले कुछ समय में दोनों के बीच जो तकरार सामने आई है, उससे साफ दिखता है कि कभी करीबी रिश्ते रखने वाले ये दो शख्स अब एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगा रहे हैं, और यह स्थिति अब एक राजनीतिक विवाद से कहीं ज्यादा निजी झगड़े की ओर बढ़ती दिख रही है.
ट्रंप और मस्क के बीच बर्फीले रिश्ते
अब यह बात सभी को पता चल चुकी है कि स्पेस एक्स और टेस्ला के CEO, एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच का झगड़ा अब किसी से छिपा नहीं रह गया है. मस्क ने जब अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान किया, तो ट्रंप ने उन्हें "ट्रैक से उतर चुका" और "गलत रास्ते पर जा रहा" करार दिया. इसके बाद मस्क ने ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ताना मारते हुए पूछा, "ट्रुथ सोशल क्या है?" अब यह तानेबाजी और आरोप-प्रत्यारोप ऐसा लगने लगा है कि जैसे कोई घरेलू विवाद हो, जिसमें एक-दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए चुटकुले कसे जा रहे हों.
ताने और आरोपों का सिलसिला
दोनों की तानेबाजी का तरीका भी कुछ वैसा ही है, जैसे घरों में अक्सर सास-बहू या ननद-भाभी के बीच होता है. इन दोनों में से कोई भी एक-दूसरे से सीधा सामना नहीं करना चाहता, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने विचारों और नाराजगी का खुलासा कर देते हैं. हाल ही में ट्रंप ने एलन मस्क के अमेरिका पार्टी बनाने के ऐलान पर गुस्से में ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने मस्क को "ऑफ द रेल" और "ट्रेनरेक" जैसे शब्दों से नवाजा था. इसके जवाब में मस्क ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्रंप के प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ के बारे में सवाल किया, "ट्रुथ सोशल क्या है?"
ट्रुथ सोशल और इसकी राजनीति
अगर आप सोच रहे हैं कि एलन मस्क ट्रंप के प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर क्यों ताना मार रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि ट्रुथ सोशल एक ऑल्ट-टेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे ट्रंप ने अपने निजी उद्देश्यों के लिए 2022 में लॉन्च किया था. इसे ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) द्वारा विकसित किया गया है और ट्रंप के पास इसके अधिकांश शेयर हैं. यह प्लेटफॉर्म ट्रंप के लिए एक बेहतरीन स्थान है, जहां वह ट्विटर (अब एक्स) पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद सक्रिय रहते हैं.
झगड़े की जड़: 'वन बिग, ब्यूटीफुल बिल'
इस विवाद की असल जड़ ट्रंप के ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल’ से जुड़ी हुई है, जिसका एलन मस्क ने विरोध किया था. इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कुछ प्रावधानों को हटाने की बात की गई थी, जिसे मस्क ने नकारात्मक रूप से लिया. इसके बाद दोनों के बीच तनातनी शुरू हुई, और मस्क की नाराजगी तब और बढ़ गई जब ट्रंप ने अपने बिल में मस्क के विचारों का विरोध किया. हालांकि, एक वक्त पर ऐसा भी लगा था कि दोनों के रिश्ते सुधर रहे हैं, जब मस्क ने ट्रंप से माफी मांगते हुए उनकी तारीफ की थी, लेकिन यह मेल-मिलाप ज्यादा समय तक नहीं टिक सका.
क्या अब राजनीति से ज्यादा निजी है यह झगड़ा?
हालांकि शुरुआत में दोनों के बीच यह विवाद राजनीतिक था, लेकिन अब यह साफ दिखाई दे रहा है कि यह मुद्दा निजी झगड़े की शक्ल ले चुका है. दोनों एक-दूसरे पर ताना मारते हुए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन यह सवाल अब उठता है कि क्या यह झगड़ा अब सिर्फ राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए है, या इसके पीछे कुछ और निजी कारण भी हैं.
ये भी पढ़ेंः दुनिया में दहशत की साजिश! भारत, अमेरिका, यूरोप... पूरी दुनिया में पैर पसार रहा ISKP, तालिबान को बताया कमजोर