उर्वशी रौतेला, सोनू सूद और युवराज सिंह पर ED का बड़ा एक्शन, 1x बेटिंग ऐप केस में करोड़ों की संपत्ति अटैच

    ED Action On Betting App Case: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1x Betting App मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत ईडी ने फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत से जुड़े कई चर्चित नामों की करोड़ों रुपये की संपत्तियां अटैच कर ली हैं.

    ED action Urvashi Rautela Sonu Sood Yuvraj Singh property worth crores attached 1x betting app case
    Image Source: Social Media

    ED Action On Betting App Case: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1x Betting App मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत ईडी ने फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत से जुड़े कई चर्चित नामों की करोड़ों रुपये की संपत्तियां अटैच कर ली हैं. इस कार्रवाई के बाद से मनोरंजन और खेल जगत में हलचल तेज हो गई है.

    ईडी की ताजा कार्रवाई में जिन हस्तियों की संपत्ति जब्त की गई है, उनमें अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, अंकुश हजारा और अभिनेत्री नेहा शर्मा शामिल हैं. एजेंसी का कहना है कि इन लोगों को 1x Betting App के प्रचार और प्रमोशन के बदले मोटी रकम दी गई थी, जो अवैध सट्टेबाजी से अर्जित बताई जा रही है.

    करोड़ों की संपत्ति की गई अटैच

    सूत्रों के मुताबिक, युवराज सिंह की करीब 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. रोबिन उथप्पा की लगभग 8.26 लाख रुपये की संपत्ति, उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्ति, जो उनकी मां के नाम पर दर्ज थी, भी ईडी ने अटैच की है. इसके अलावा सोनू सूद की करीब 1 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, अंकुश हजारा की 47.20 लाख रुपये और नेहा शर्मा की लगभग 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति इस कार्रवाई में शामिल है. ईडी की इस एक्शन में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं.

    पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई

    1x Betting App मामले में यह पहली बड़ी कार्रवाई नहीं है. इससे पहले ईडी ने इसी केस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की करीब 4.55 करोड़ रुपये और सुरेश रैना की लगभग 6.64 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की थी. ताजा कार्रवाई के बाद इस केस में अब तक जब्त की गई संपत्तियों का कुल आंकड़ा करीब 19.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

    क्या है 1x Betting App विवाद

    ईडी की जांच में सामने आया है कि 1x Betting App भारत में अवैध रूप से संचालित और प्रमोट किया जा रहा था. आरोप है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी कराई जा रही थी और इससे होने वाली कमाई को सेलेब्रिटीज और प्रभावशाली चेहरों के जरिए प्रचार पर खर्च किया गया. जांच एजेंसी के अनुसार, इस धन को अलग-अलग खातों और माध्यमों से घुमाकर वैध दिखाने की कोशिश की गई, जो मनी लॉन्ड्रिंग के दायरे में आता है.

    जांच अभी भी जारी

    प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी लोगों की भूमिका सामने आ सकती है. एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध सट्टेबाजी से कितनी रकम अर्जित की गई, पैसा किन रास्तों से ट्रांसफर हुआ और इस पूरे नेटवर्क में कौन-कौन शामिल रहा. जांच के आधार पर आगे और संपत्तियों पर कार्रवाई की जा सकती है.

    यह भी पढ़ें- PM मोदी-प्रियंका गांधी...विपक्ष के साथ चाय पर चर्चा में क्या बातचीत हुई? मजाक और लगे ठहाके