पेशावरः पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में तालिबान के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. इसमें महिलाओं-बच्चों समेत कइयों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने मंगलवार को एयरस्ट्राइक में पड़ोसी अफगानिस्तान के अंदर पाकिस्तानी-तालिबान के कई संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया और एक ट्रेनिंग सेंटर को नष्ट कर दिया.
कहां की गई एयरस्ट्राइक?
अधिकारियों ने बताया कि ये हमले पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में किए गए. हालांकि, इस बात का पता नहीं चल पाया कि जेट अफगानिस्तान के अंदर तक गए थे या नहीं. इसके अलावा, ये हमले कैसे शुरू किए गए, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई है.
ताइवान ने खाई बदला लेने की कसम
एक्स पर एक पोस्ट में अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष को पता होना चाहिए कि इस तरह के एकतरफा उपाय किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैं. उन्होंने लिखा, "इस्लामिक अमीरात इस कायरतापूर्ण कृत्य को ऐसे ही नहीं छोड़ेगा, बल्कि इसका जवाब दिया जाएगा."
आपको बता दें कि ये हमले अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक द्वारा द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने और संबंधों में सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए काबुल की यात्रा के कुछ घंटों बाद हुए. यात्रा के दौरान सादिक ने अपने चाचा खलील हक्कानी की 11 दिसंबर की हत्या पर संवेदना व्यक्त करने के लिए अफगानिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी से मुलाकात की.
ये भी पढ़ेंः अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों के मारे जाने की आशंका