अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

    अजरबैजान से रूस के लिए उड़ान भरने वाला एक एम्ब्रायर यात्री विमान बुधवार को कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    Plane going from Azerbaijan to Russia crashes in Kazakhstan
    वीडियो ग्रैब | Photo: Social Media

    Plane Crash near Kazakhstan: अजरबैजान से रूस के लिए उड़ान भरने वाला एक एम्ब्रायर यात्री विमान बुधवार को कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 67 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में 12 लोगों की जान बच गई है.

    हादसे का वीडियो भी आया सामने

    सोशल मीडिया पर हादसे का एक अनवैरिफाइड वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि विमान जमीन से टकराते ही आग की लपटों में घिर गया और फिर गहरा काला धुंआ उठने लगा।

    मध्य एशियाई देश के आपातकालीन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अग्निशमन सेवाओं ने आग पर काबू पा लिया है और जीवित बचे लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः PM Modi ने MP में केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना शुरू की, कांग्रेस को बूंद-बूंद पानी को तरसाने वाला बताया

    भारत