F-16 पायलट की शहादत का बदला, यूक्रेन ने रूसी एयरबेस के चिथड़े उड़ाए; कांप गए पुतिन!

    पूर्वी यूरोप की धरती पर तीन साल से ज्यादा समय से चल रही रूस-यूक्रेन जंग अब सिर्फ गोलियों और मिसाइलों तक सीमित नहीं रही.

    Russia
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    पूर्वी यूरोप की धरती पर तीन साल से ज्यादा समय से चल रही रूस-यूक्रेन जंग अब सिर्फ गोलियों और मिसाइलों तक सीमित नहीं रही. यह एक इमोशनल और रणनीतिक लड़ाई में तब्दील हो चुकी है, जहां हर हमले के पीछे कोई कहानी, कोई बलिदान छिपा होता है.

    शनिवार और रविवार की रात यूक्रेन के लिए एक और परीक्षा बनकर आई, जब रूस ने अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बॉम्बर्स की मदद से यूक्रेनी शहरों पर धावा बोला गया. इस दौरान एक और बड़ा झटका यूक्रेन को तब लगा, जब रूस ने उसका बहुप्रतीक्षित F-16 फाइटर जेट मार गिराया, लेकिन यह नुकसान यूक्रेन ने चुपचाप नहीं सहा. जवाब आया, और ऐसा आया कि रूस की सेना भी चौंक गई.

    क्रीमिया में पलटा खेल, तीन हेलिकॉप्टर तबाह

    यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) के मुताबिक, क्रीमिया के किरोवस्के सैन्य एयरबेस पर रातभर चले ड्रोन हमले में रूस के तीन अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर – Mi-8, Mi-26 और Mi-28 – पूरी तरह नष्ट कर दिए गए. इसके साथ ही रूस का एक पैंटसिर-एस1 एयर डिफेंस सिस्टम भी खत्म कर दिया गया. हमले में ड्रोन स्टोरेज यूनिट, हथियार डिपो और एयर डिफेंस कंट्रोल सेंटर भी निशाने पर रहे.

    यह पूरी कार्रवाई यूक्रेनी पायलट मैकसिम उस्तिमेन्को के बलिदान को समर्पित मानी जा रही है. उस्तिमेन्को ने अपने F-16 को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी. उन्होंने सात दुश्मन टारगेट मार गिराए, लेकिन आठवां ड्रोन उनके विमान को गिरा गया. राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने उन्हें मरणोपरांत 'हीरो ऑफ यूक्रेन' की उपाधि से सम्मानित किया है.

    मारिनोवका एयरबेस पर भी पड़ा यूक्रेनी ड्रोन का कहर

    यह पहला मौका नहीं था जब यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के एयरबेस को झकझोरा हो. 27 जून को वोल्गोग्राद ओब्लास्ट के मारिनोवका एयरबेस पर किए गए ड्रोन हमले में रूस के चार Su-34 फाइटर जेट को निशाना बनाया गया था. यूक्रेन के दावे के अनुसार, इनमें से दो विमान पूरी तरह तबाह हो गए जबकि दो को भारी नुकसान हुआ. यूक्रेनी सेना का कहना है कि फरवरी 2022 से अब तक रूस ने 420 विमान और 337 हेलिकॉप्टर खो दिए हैं. हालांकि, इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि संभव नहीं हो पाई है.

    जंग के साथ चल रही है राजनीति और कूटनीति

    जहां युद्ध का मैदान गरम है, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है. अमेरिका और यूरोपीय देश रूस पर और कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं. इसके जवाब में रूस ने चेतावनी दी है कि इससे यूरोप की अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लग सकता है.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान के साथ मिलकर चीन रच रहा साजिश, खुल गई ड्रैगन की पोल! जानिए क्या है पूरा मामला