दुनिया में खुद को ‘ड्रोन सुपरपावर’ कहने वाले तुर्की को बड़ा तकनीकी झटका लगा है. तुर्की के बहुप्रचारित स्टेल्थ युद्धक ड्रोन ANKA-3 का एक प्रोटोटाइप मध्य तुर्की के कोन्या एयरबेस पर अभ्यास के दौरान हादसे का शिकार हो गया. तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने इसे ‘आपात लैंडिंग’ करार दिया है, लेकिन विशेषज्ञ इस बयान को सच्चाई से काफी दूर मान रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह वही उन्नत ड्रोन है, जिस पर पाकिस्तानी सेना अपनी परमाणु क्रूज मिसाइल ‘राड’ को तैनात करने के सपने देख रही थी. अब इस दुर्घटना के बाद न सिर्फ तुर्की की तकनीकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि पाकिस्तान की रणनीतिक उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है.
क्या हुआ हादसे के दिन?
मंगलवार शाम करीब 7 बजे कोन्या एयरबेस पर एक अभ्यास मिशन के दौरान ANKA-3 ड्रोन तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गया. इस अभ्यास में कई देशों की वायुसेनाएं भी भाग ले रही थीं. तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने दावा किया कि इसमें कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें ड्रोन के गिरने और उसके नष्ट होने की तस्वीरें सामने आई हैं.
ANKA-3: तुर्की की उम्मीद और पाकिस्तान का सपना
ANKA-3 ड्रोन को 2023 में पहली बार उड़ाया गया था.
इस ड्रोन को खासतौर पर स्टेल्थ डिजाइन के साथ तैयार किया गया था ताकि यह रेडार की पकड़ से बच सके. इसका इस्तेमाल न सिर्फ एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड हमलों में किया जा सकता है, बल्कि यह इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, निगरानी और खुफिया मिशनों में भी कारगर माना जा रहा था.
पाकिस्तान की राड मिसाइल योजना पर असर
पाकिस्तान की सेना ANKA-3 में अपनी राड (Hatf-8) क्रूज मिसाइल को लगाने की योजना बना रही थी.
अगर यह योजना सफल होती, तो पाकिस्तान को अपनी परमाणु हमले की क्षमता में महत्वपूर्ण बढ़त मिलती. लेकिन अब ANKA-3 के इस हादसे ने इन योजनाओं पर गंभीर सवालिया निशान लगा दिए हैं.
सिर्फ 'आपात लैंडिंग' नहीं, तकनीकी विफलता
हालांकि तुर्की की कंपनी ने आधिकारिक बयान में इसे ‘आपात लैंडिंग’ कहा है, लेकिन रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह सीधे तौर पर एक तकनीकी फेलियर और हादसा है. वे मानते हैं कि तुर्की इस घटना को कमज़ोर शब्दों में पेश करके अपने ‘ड्रोन सुपरपावर’ के दावे को बचाना चाहता है.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने सुनी छोटी बच्ची की समस्या, मुरादाबाद के सबसे महंगे स्कूल में करा दिया एडमिशन; जानिए कितनी है फीस