VB-G RAM G Bill क्या है? संसद में हंगामे के बाद गूगल पर क्यों छाया इसका फुल फॉर्म

    VB-G RAM G Bill  Full form: लोकसभा में गुरुवार को जब नया ग्रामीण रोजगार से जुड़ा विधेयक पास हुआ, तो सदन के भीतर जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्ष के तीखे विरोध, बार-बार बाधित होती कार्यवाही और आखिरकार सदन के स्थगित होने ने इस बिल को अचानक देशभर में चर्चा का विषय बना दिया.

    Full form of g ram g trending on google know reason
    Image Source: Social Media

    VB-G RAM G Bill  Full form: लोकसभा में गुरुवार को जब नया ग्रामीण रोजगार से जुड़ा विधेयक पास हुआ, तो सदन के भीतर जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्ष के तीखे विरोध, बार-बार बाधित होती कार्यवाही और आखिरकार सदन के स्थगित होने ने इस बिल को अचानक देशभर में चर्चा का विषय बना दिया. इसी के साथ एक शब्द तेजी से गूगल पर ट्रेंड करने लगा — VB-G RAM G. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर यह बिल क्या है और इसका पूरा नाम क्या होता है.

    MGNREGA की जगह लेने जा रहे इस नए कानून को लेकर आम लोगों में खासी उत्सुकता है, क्योंकि इसका सीधा असर ग्रामीण रोजगार और आजीविका पर पड़ने वाला है.

    VB-G RAM G Bill का पूरा नाम क्या है?

    VB-G RAM G का फुल फॉर्म है. विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक, 2025 अंग्रेजी में इसे Viksit Bharat Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Bill, 2025 कहा जाता है.

    VB-G RAM G Bill का उद्देश्य क्या है?

    यह विधेयक मौजूदा मनरेगा (MGNREGA) कानून की जगह लेने के लिए लाया गया है. सरकार का कहना है कि यह नया कानून ग्रामीण रोजगार व्यवस्था को अधिक व्यापक, प्रभावी और समयानुकूल बनाएगा. इसके जरिए गांवों में काम करने वाले श्रमिकों की आजीविका सुरक्षा को मजबूत करने की योजना है.सरकार के मुताबिक, यह बिल “विकसित भारत 2047” के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप एक नया ग्रामीण विकास ढांचा तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम है.

    इस बिल में क्या-क्या बड़े बदलाव किए गए हैं?

    VB-G RAM G Bill के तहत ग्रामीण रोजगार प्रणाली में कई अहम बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं. इसमें काम के दिनों की गारंटी बढ़ाने का प्रावधान रखा गया है. मजदूरी भुगतान की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझा की जाएगी. खेती के व्यस्त मौसम में कुछ समय के लिए गारंटीड काम को अस्थायी रूप से रोका जा सकता है. इसके अलावा सबसे बड़ा बदलाव यह है कि मजदूरी भुगतान अब 15 दिन की बजाय हर हफ्ते किया जाएगा.

    सरकार ने MGNREGA की जगह नया कानून क्यों लाया?

    ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि मनरेगा ने लगभग दो दशकों तक ग्रामीण परिवारों को रोजगार की गारंटी देकर अहम भूमिका निभाई है. लेकिन उनके मुताबिक, बीते वर्षों में गांवों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विस्तार और कई सरकारी योजनाओं के संतृप्त होने के बाद अब ग्रामीण रोजगार व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत महसूस हुई है. इसी सोच के तहत VB-G RAM G Bill लाया गया है.

    क्यों बढ़ी लोगों की दिलचस्पी?

    लोकसभा में हुए हंगामे, मनरेगा जैसे बड़े कानून के स्थान पर नए विधेयक के आने और इसके संभावित असर को लेकर लोगों में स्वाभाविक जिज्ञासा बढ़ गई है. यही वजह है कि VB-G RAM G Bill और उसके फुल फॉर्म को लेकर सर्च तेजी से बढ़े हैं और यह गूगल ट्रेंड्स में शीर्ष पर पहुंच गया है.

    यह भी पढ़ें: तीन महीनों में UPI ने किया धमाका, लेन-देन में 33.5% की उछाल, 70 करोड़ से ज्यादा एक्टिव QR कोड