कीव में 13 भूकंप के झटके... रूस के भीषण मिसाइल हमले से थर्रा गई धरती, पुतिन की सेना हुई आक्रामक

    अमेरिका की ओर से सैन्य सहायता थमते ही रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक जबरदस्त हमला बोल दिया.

    Russia massive missile attack on Kiev Putin army
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    यूक्रेन-रूस युद्ध ने एक बार फिर खतरनाक मोड़ ले लिया है. अमेरिका की ओर से सैन्य सहायता थमते ही रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर एक जबरदस्त हमला बोल दिया. यह हमला इतना भीषण था कि पूरे शहर में दहशत फैल गई और हालात युद्ध के शुरुआती दिनों जैसे बन गए.

    हर छह सेकंड पर गिर रही थी मिसाइल

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की सेना ने कीव पर हर छह सेकंड के अंतराल पर मिसाइलें दागीं. अब तक 10 से ज्यादा मिसाइलों के गिरने की पुष्टि हुई है. इस हमले ने न सिर्फ कीव को झकझोर कर रख दिया बल्कि पूरे यूक्रेन को हाई अलर्ट पर ला दिया है.

    हमले से दहशत, कई घायल

    ‘रसिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद कीव में भूकंप जैसे 13 झटके महसूस किए गए. वहीं स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में कम से कम 19 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    बैलिस्टिक मिसाइलों से किया हमला

    ‘कीव इंडिपेंडेंट’ के अनुसार, रूस ने इस बार कीव पर बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब कुछ घंटे पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इस हमले के तुरंत बाद पूरे इलाके में जहरीली गैस फैलने की भी खबर है, जिससे सांस लेने में लोगों को परेशानी हो रही है.

    इतना बड़ा हमला पहले कभी नहीं हुआ

    रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह कीव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. आग की ऊंची लपटें कई इलाकों में देखी गईं, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की सख्त सलाह दी है, जब तक हालात काबू में नहीं आ जाते.

    रूस का बदला हुआ रुख – आखिर क्यों?

    इस हमले के पीछे कई अहम वजहें मानी जा रही हैं:

    युद्ध में भारी नुकसान: यूक्रेन का दावा है कि अब तक उसने रूस के करीब 10 लाख सैनिकों को मार गिराया है, जिसमें पिछले 24 घंटे में ही 1000 रूसी सैनिक मारे गए हैं. इसके अलावा, यूक्रेन ने रूस के 420 लड़ाकू विमान और 340 हेलिकॉप्टर भी तबाह किए हैं.

    अमेरिकी समर्थन में कमी: अमेरिका की ओर से यूक्रेन को मिल रही सैन्य सहायता में अचानक ब्रेक लगने के बाद रूस को यह मौका मिला, जिसे उसने पूरी ताकत से भुनाने की कोशिश की है. पुतिन अब युद्ध को जल्द खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः आसिम मुनीर के बाद अब एयरफोर्स चीफ... ट्रंप के तलवे चाटने में लगा है पाकिस्तान! भारत को घेरने की तैयारी?