'पानी और खून एक साथ संभव नहीं, सेना ने पहलगाम का बदला लिया...', ऑपरेशन सिंदूर पर BJP ने क्या बताया?

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार इस विषय पर आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

    PAK BJP statement on Operation Sindoor
    संबित पात्रा | Photo: BJP

    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली बार इस विषय पर आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना और सरकार की सराहना की. पात्रा ने इसे न केवल सैन्य कार्रवाई, बल्कि भारत की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और रणनीतिक सोच का प्रतीक बताया.

    “आज मैं सिर्फ एक प्रवक्ता नहीं, एक गौरवशाली भारतीय के रूप में बोल रहा हूं” – पात्रा

    प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में संबित पात्रा ने कहा, “मैं आज यहां केवल भाजपा का प्रवक्ता बनकर नहीं, बल्कि एक गर्वित भारतीय के रूप में खड़ा हूं. 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, यह एक संदेश है – वह भी स्पष्ट, सटीक और निर्णायक.”

    पात्रा ने इस कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि यह अभियान भारतीय सेना की क्षमता, तैयारियों और राजनीतिक नेतृत्व के ठोस निर्णय का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि पानी और खून एक साथ संभव नहीं हैं. पाकिस्तान ने बहुत दिमाग लगाया, लेकिन पता नहीं कर सका कि इंडिया किस दिन हमला करेगा.

    "दुनिया को स्पष्ट संदेश: भारत अब सहन नहीं करेगा"

    बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह साबित कर दिया कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया देने वाला देश नहीं रहा, बल्कि अब proactively (पूर्व-सक्रिय रूप से) अपनी सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा करता है. उन्होंने कहा, “भारत अब आतंकी संगठनों और उन्हें समर्थन देने वाले देशों को बख्शने वाला नहीं है. यदि सीमा पार से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा – यही अब नया सामान्य (New Normal) है.”

    सेना के साहस को दी सलामी

    संबित पात्रा ने भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, समर्पण और रणनीतिक कौशल की सराहना करते हुए कहा, “हम उन रणबांकुरों को नमन करते हैं, जिन्होंने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. उनके कारण ही आज पूरा देश गर्व से सिर ऊंचा कर रहा है.”

    उन्होंने सेना की सटीकता और संयम की भी तारीफ की, और बताया कि कैसे ऑपरेशन में केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर नागरिक क्षति से बचा गया – जिससे भारत की रणनीतिक नैतिकता भी स्पष्ट होती है.

    ये भी पढ़ेंः आर्थिक मोर्चे पर भी दिखा भारत-पाकिस्तान सीजफायर का असर, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल; निवेशकों को राहत