अमेरिका 2 अप्रैल से कई देशों पर नए टैरिफ लागू करेगा. यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लीविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप 2 अप्रैल को 'लिबरेशन डे' के रूप में मनाना चाहते हैं. इस दिन वे अपने व्यापार सलाहकारों के साथ मिलकर टैरिफ की योजना पर अंतिम निर्णय लेंगे. ट्रंप 2 अप्रैल को शाम 4 बजे (स्थानीय समय) वाइट हाउस के रोज गार्डन में इस टैरिफ की घोषणा करेंगे, जिसमें टैरिफ के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.
छूट चाहिए तो ट्रंप से करें बात
कैरोलीन लीविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं. अगर कोई विदेशी नेता या उद्योगपति छूट चाहता है तो वे उनसे बात करने के लिए तैयार हैं. लीविट ने बताया कि ट्रंप अमेरिकी श्रमिकों को उचित अवसर दिलाने पर ध्यान दे रहे हैं.
ट्रंप ने कहा है कि 2 अप्रैल से अमेरिका में आने वाली कारों पर 25% टैरिफ लागू होगा और मई से या उसके बाद आयातित कार पार्ट्स पर भी 25% टैरिफ लागू होगा. टैरिफ का मतलब होता है, दूसरे देशों से आयातित वस्तुओं पर सरकार द्वारा लगाया गया कर. जब कंपनियां विदेशी सामान अमेरिका में लाती हैं, तो उन्हें टैक्स देना पड़ता है.
भारत पर भी ट्रंप प्रशासन का दबाव
डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि कई देशों ने सालों से अमेरिका पर अनुचित शुल्क लगाए हैं, और अब समय आ गया है कि वे अपने शुल्क को कम करें. भारत पर भी ट्रंप प्रशासन का दबाव है. व्हाइट हाउस का कहना है कि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों पर 100% तक शुल्क लगाता है, जिससे इन उत्पादों का भारत में आयात मुश्किल हो गया है.
ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि अब कई देश अपने शुल्क कम करेंगे क्योंकि वे पहले ही अमेरिकी उत्पादों पर ज्यादा शुल्क लगा चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खबर मिली है कि भारत अपने शुल्क में बड़ी कटौती करने वाला है. ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति बनने के बाद से ही टैरिफ पर आक्रामक रुख अपनाया है.
ये भी पढ़ेंः Arrow vs THAAD: इजरायल-अमेरिका में किसका मिसाइल सिस्टम बेहतर? जानिए कौन मचा सकता है ज्यादा तबाही