RBI ON New Note: भारत सरकार के रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के कार्यकाल की शुरुआत के बाद कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं. अब आरबीआई ने एक अहम अपडेट जारी किया है, जिसमें 10 और 500 रुपए के नोटों पर गवर्नर मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. आरबीआई ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत ये नोट जारी किए जाएंगे. इन नए नोटों का डिज़ाइन मौजूदा 10 और 500 रुपए के नोटों जैसा ही होगा.
पुराने नोट भी वैध रहेंगे
आरबीआई ने स्पष्ट किया कि नए नोट जारी होने के बावजूद पहले जारी किए गए 10 रुपए और 500 रुपए मूल्य वर्ग के सभी बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे. इसका मतलब है कि पुराने नोटों को आप वैध तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, और इनकी वैधता में कोई बदलाव नहीं आएगा. इससे लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी.
100 और 200 रुपए के नए नोट भी जारी
गवर्नर मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपए के नए नोटों की घोषणा पिछले महीने की गई थी. आरबीआई ने दिसंबर 2024 में गवर्नर मल्होत्रा का कार्यभार संभालने के बाद इन नोटों को जारी किया.
9 अप्रैल को रेपो रेट का ऐलान
आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 7 अप्रैल से शुरू हो रही है. 9 अप्रैल को गवर्नर मल्होत्रा पॉलिसी रेट का ऐलान करेंगे. यह बैठक मौजूदा वित्त वर्ष की पहली बैठक होगी और इसके परिणाम को काफी अहम माना जा रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस बैठक में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की जा सकती है. यदि ऐसा होता है, तो यह लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती होगी, जिससे रेपो दर 6 फीसदी तक पहुंच सकती है. इस फैसले से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सकती है.
आर्थिक सुधार की दिशा में कदम
गवर्नर मल्होत्रा की ओर से की जा रही ये पहलें भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए महत्वपूर्ण हैं. महंगाई में कमी और ब्याज दरों में कटौती से उपभोक्ताओं और निवेशकों को राहत मिलने की संभावना है.