पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सेना के एक विमान के लैंडिंग के दौरान टायर में अचानक आग लग गई. इस घटना के कारण एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और सभी उड़ानों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है.
लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा, रनवे अस्थायी रूप से बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान एयरफोर्स का एक विमान लाहौर के अल्लामा इक़बाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, तभी उसके टायर में आग लग गई. जैसे ही धुआं उठता दिखा, मौके पर मौजूद स्टाफ ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट का रनवे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को या तो रद्द कर दिया गया है या डायवर्ट कर दिया गया है.
यात्रियों को हुई परेशानी, कारणों की जांच जारी
घटना के बाद यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और तकनीकी टीम आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान में होगा युद्ध! क्या पुतिन को मिल गई कोई 'सीक्रेट रिपोर्ट'? कर दिया ये बड़ा ऐलान