Donald Trump on China Tarrif on America: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ पर बवाल जारी है. ट्रंप के फैसले के बाद चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 34 प्रतिषशत टैक्स लगाने का फैसला किया. इसपर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा कि 'चीन घबरा गया है और गलत कदम उठा रहा है'.
चीन के कदमों पर ट्रंप का प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ते वर्ल्ड ट्रेड वॉर के चलते शेयर बाजार की घबराहट को खारिज किया. उन्होंने इसे एक अवसर के रूप में पेश करते हुए कहा कि यह अमीर बनने का एक अच्छा मौका हो सकता है. ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा कि चीन ने घबराकर गलत कदम उठाए हैं, और यह कदम ऐसे हैं जो वे बर्दाश्त नहीं कर सकते. उनका मानना था कि चीन ने इस वर्ल्ड ट्रेड वॉर में अत्यधिक घबराहट का संकेत दिया है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.
ट्रंप का भारत-चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान
2 अप्रैल 2025 को अमेरिका के मुक्ति दिवस के मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन और अन्य देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई. भारत ही नहीं, अमेरिका में भी लगातार दूसरे दिन शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों को अरबों रुपये का नुकसान हुआ.
यह भी पढ़े: 'महौल खराब करने वाली बयानबाजी से बचें', मोहम्मद यूनुस को पीएम मोदी की नसीहत
चीन का जवाब: 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क
चीन ने ट्रंप के टैरिफ के जवाब में शुक्रवार को अमेरिकी उत्पादों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया. यह शुल्क 10 अप्रैल से लागू होंगे. सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, चीन ने इस निर्णय को विश्व व्यापार संगठन (WTO) में चुनौती दी है, और आरोप लगाया है कि अमेरिका ने व्यापार साझेदारों पर 'जवाबी शुल्क' लगाए हैं.
16 अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंध
चीन ने ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद 16 अमेरिकी कंपनियों पर दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का भी फैसला किया. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में प्रवेश पर चीन की वस्तुओं पर कुल शुल्क अब 54 प्रतिशत हो गया है. ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान चीन पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी, और यह आंकड़ा इसके काफी करीब पहुंच चुका है.