Aaj Ka Mausam 11 April 2025 : उत्तर भारत के कई राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी से राहत, आज कैसा रहेगा मौसम?

    Aaj Ka Mausam 11 April 2025 : बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश हुई है. आसमान में बादल छा गए हैं, हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट लाकर लोगों को राहत दी है.

    Aaj Ka Mausam Weather Update 11 April 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Aaj Ka Mausam 11 April 2025 : पिछले 24 घंटे में दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के कई राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से दिल्ली में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश, गरज और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

    बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बारिश हुई है. आसमान में बादल छा गए हैं, हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने तापमान में गिरावट लाकर लोगों को राहत दी है.

    दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

    मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में मौसम के बदलाव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

    गुरुवार को दिनभर की चिलचिलाती धूप के बाद शाम को मौसम अचानक बदल गया. धूल भरी हवाओं और हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया.

    तापमान में बदलाव

    • अधिकतम तापमान: 36 से 38 डिग्री सेल्सियस
    • न्यूनतम तापमान: 18 से 20 डिग्री सेल्सियस

    इन राज्यों में भी होगी बारिश

    मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 4 दिनों तक दिल्ली-NCR के अलावा पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश और तेज हवाएं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु और केरल में देखने को मिल सकती हैं. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा और पूर्वोत्तर राज्यों में बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है.

    60 किमी/घंटे तक की तेज हवाएं

    कुछ राज्यों में हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तटीय राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में भी हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

    समुद्री क्षेत्रों में भी सतर्कता जरूरी

    मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, तमिलनाडु और श्रीलंका के तट, और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में हवाएं 35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो 55 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती हैं. कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम सुहावना रहेगा और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 11 April 2025 : आज आपको मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल