Tahawwur Rana News : मुंबई में 26/11 जैसे भयानक आतंकी हमले की साजिश रचने वाला आतंकी तहव्वुर राणा अब भारत की गिरफ्त में है. अमेरिका से उसे प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया और आते ही NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार देर रात उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया है. अब राणा से पूछताछ कर उस हमले से जुड़ा हर राज उगलवाया जाएगा.
तहव्वुर राणा को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ?
1. गुरुवार शाम तहव्वुर राणा एक स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली लाया गया. एयरपोर्ट पर उतरते ही NIA ने उसे गिरफ्तार किया और मेडिकल जांच के बाद सीधे कोर्ट में पेश किया.
2. NIA ने कोर्ट से 20 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 18 दिन की हिरासत मंजूर की है.
3. NIA अब राणा से पूछेगी कि 26/11 हमले में किसका क्या रोल था, पाकिस्तान ने कैसे मदद की, हेडली की भूमिका क्या थी, और किन-किन लोगों ने साथ दिया.
4. भारत आते ही राणा की पहली रात कोर्ट, रास्ते और फिर NIA मुख्यालय में कटी. अब वो लगातार NIA की हिरासत में रहेगा.
5. राणा की गिरफ्तारी से भारत को उम्मीद है कि 26/11 हमले की साजिश से जुड़ा हर सच सामने आ पाएगा. राणा ने ही हेडली की मदद की थी, जिसने हमले की ज़मीन तैयार की थी.
6. राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और अमेरिका में रहा करता था. वह डेविड हेडली (दाऊद गिलानी) का करीबी रहा है, जो 26/11 हमले का प्रमुख आरोपी है. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसकी याचिका खारिज होने के बाद उसे भारत लाया गया.
7. \NIA के पास कई ईमेल और दस्तावेज़ हैं, जिनमें हेडली और राणा के बीच बातचीत दर्ज है. इन्हीं के आधार पर NIA पूछताछ कर रही है.
8. NIA के मुताबिक, हेडली ने भारत दौरे से पहले राणा से सारी साजिश पर चर्चा की थी. साथ ही उसे ईमेल भेजकर अपनी सारी जानकारी दी थी, जिसमें अन्य आतंकी जैसे इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान के नाम भी शामिल थे.
9. सुनवाई के दौरान जब जज ने राणा से पूछा कि क्या उसके पास वकील है, तो उसने ‘ना’ में जवाब दिया. इसके बाद अदालत ने दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी के तहत उसे वकील मुहैया कराया.
10. राणा को कोर्ट लाने से पहले दिल्ली पुलिस ने कोर्ट परिसर से मीडियाकर्मियों और आम लोगों को हटा दिया, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो.
ये भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप ने जिनपिंग पर किया एक और बड़ा प्रहार, अब फोड़ा 145% टैरिफ का बम; क्या चाहता है अमेरिका?