वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सड़क, बिजली, शिक्षा, पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं काशी के प्रेम का कर्जदार हूं. काशी मेरी है और मैं काशी का हूं.
'कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन'
पीएम मोदी ने कहा- 'कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है और आज मुझे संकटमोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है. हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां एकत्र हुई है.'
उन्होंने कहा- 'आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है. महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारीशक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया. आज हम उनके विचारों को, उनके संकल्पों को, नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं, नई उर्जा दे रहे हैं.'
देखिए...वाराणसी में योजनाओं और लोकार्पण पर आधारित लघु फिल्म...
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) April 11, 2025
Watch: https://t.co/yVm51UPNgT#PMModi #Varanasi #UttarPradesh #Bharat24Digital@Akanksha_rjt @PMOIndia @narendramodi @BJP4India @myogiadityanath @anandibenpatel @BJP4UP pic.twitter.com/iBBDWJT323
'जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं...'
प्रधानमंत्री ने कहा- 'महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ-सबका विकास. हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास. जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास.'
ये भी पढ़ेंः IPL फैंस की बल्ले-बल्ले, 689 दिन बाद CSK की कप्तानी करेंगे धोनी; KKR के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड?