तहव्वुर राणा बेड़ियों में आया नजर, NIA को सौंपने की पहली तस्वीर में क्या दिखा?

    Tahawwur Rana: अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया गया है.

    Tahawwur Rana shackles first picture NIA
    तहव्वुर राणा | Photo: ANI

    Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया गया है. भारत आने के बाद उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 18 दिन की NIA रिमांड पर भेज दिया.

    बेड़ियों में नजर आया राणा

    तहव्वुर राणा को जब अमेरिका से भारत लाया गया, तब अमेरिकी मार्शल्स ने उसे NIA को सौंपा. इस दौरान की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह बेड़ियों में नजर आ रहा है. राणा को आतंकवाद-रोधी कानून UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है.

    हेडली का करीबी, 26/11 का षड्यंत्रकारी

    राणा पर आरोप है कि वह 2008 के मुंबई हमलों की साजिश में शामिल था. वह डेविड कोलमैन हेडली का नजदीकी साथी माना जाता है, जिसने इन हमलों की प्लानिंग में अहम भूमिका निभाई थी. 26/11 के हमलों में 166 लोगों की जान गई थी और 238 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

    पूछताछ आज से शुरू

    NIA ने कोर्ट से 20 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 18 दिन की रिमांड मंजूर की है. अब जांच एजेंसियां 17 साल पुराने इस मामले में तहव्वुर राणा से पूछताछ शुरू करेंगी.

    ये भी पढ़ेंः राफेल फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी पर क्यों हो रहा भारत को शक, क्या कोई झोल है? समझिए