राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार शाम को ताहव्वुर हुसैन राणा, जो 26/11 मुंबई आतंक हमले का मुख्य साजिशकर्ता है, को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी राणा की संयुक्त राज्य अमेरिका से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण के बाद की गई.
वहीं सामने आई तस्वीर में राणा सफेद दाढ़ी में नजर आया है. उसकी आखों पर चश्मा है भूरा लबागा ओढ़े हुए है. तस्वीर में राणा के साथ-साथ NIA के अफसरों को भी देखा गया. अफसरों ने उसे पकड़ा है. NIA ने खुद इस तस्वीर को साझा किया है. हालांकि फिलहाल चेहरा नहीं दिखाया गाय है.
दिल्ली में राणा की कोर्ट में पेशी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राणा को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से बाहर लाया गया. यहां से उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, जहां उसकी पेशी होनी है. सुबह 8 बजे के बाद स्पेशल एनआईए जज चंद्रजीत सिंह की अदालत में राणा को पेश किया जाएगा. उसकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के कमांडो तैनात किए गए हैं. कोर्ट में पेशी के बाद एनआईए उसकी हिरासत (कस्टडी) की मांग करेगी. सुरक्षा के मद्देनज़र, दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद कर दिया गया है, और आसपास लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
एयरपोर्ट पर हुआ मेडिकल टेस्ट
दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर राणा को 6 बजकर 22 मिनट पर अमेरिकी स्पेशल एयरक्राफ्ट Gulfstream G550 लाया गया. वहीं राणा की गिरफ्तारी UAPA और IPC की कई गंभीर धाराओं के तहत की गई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए थे. वहीं, एयरपोर्ट पर ही उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया.
एनआईए राणा की 15 दिन की रिमांड मांगेगी
एनआईए (NIA) तहव्वुर राणा को कोर्ट में पेश करने के दौरान 15 दिन की रिमांड की मांग करेगी. अगर कोर्ट से अनुमति मिलती है, तो राणा को एनआईए मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर बने स्पेशल इन्वेस्टीगेशन सेल में रखा जाएगा. इस खास सेल में सिर्फ 12 अफसरों को ही अंदर जाने की इजाजत है. इनमें एनआईए के डीजी सदानंद दाते, आईजी आशीष बत्रा और डीआईजी जया रॉय जैसे सीनियर अधिकारी शामिल हैं.