पाकिस्तान में भीषण विस्फोट, ग्वादर में IED ब्लास्ट से मचा हड़कंप; सेना के 8 जवानों की मौत

पाकिस्तान में हिंसा का सिलसिला लगातार जारी है. अज्ञात हमलावरों और बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों ने शहबाज सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Massive explosion in Pakistan IED blast in Gwadar causes panic
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

पाकिस्तान में हिंसा का सिलसिला लगातार जारी है. अज्ञात हमलावरों और बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों ने शहबाज सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पाकिस्तानी आर्मी को आए दिन बड़े हमलों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर शहर में शुक्रवार को एक बड़े आईईडी विस्फोट ने सुरक्षा बलों को दहला दिया. इस हमले में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के 8 जवान मारे गए और चार अन्य घायल हुए हैं.

घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

यह हमला पदीजर क्षेत्र में मरीन ड्राइव के पास GPA कार्यालय के नजदीक हुआ. हमलावरों ने सैन्य वाहन को निशाना बनाते हुए यह विस्फोट किया. सूत्रों के अनुसार, यह हमला बीएलए द्वारा किया जा सकता है, हालांकि किसी भी समूह ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हमले के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षा बलों ने जांच शुरू कर दी है.

हमले में 25 लोगों की जान गई

बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) ने हाल के दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कार्रवाइयां तेज कर दी हैं. 11 मार्च 2025 को बीएलए ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया था, जिनमें कई सैनिक भी शामिल थे. इस हमले में 25 लोगों की जान गई. फिर 16 मार्च को बीएलए ने नोशकी में एक बस पर हमला कर 90 सैनिकों को मारने का दावा किया. ये हमले बलूचिस्तान में प्राकृतिक संसाधनों के शोषण और पाकिस्तानी शासन के खिलाफ बीएलए के संघर्ष का हिस्सा हैं, जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

इसके अलावा, उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार महिलाओं समेत कम से कम 11 लोगों की जान चली गई. पुलिस के मुताबिक, स्वात और मनसेहरा जिलों की सीमा पर स्थित शांगला जिले के मालक खेल कोटके में एक कार नहर में गिर गई, जिससे एक परिवार के छह लोग मारे गए. हादसा सड़क की फिसलन के कारण हुआ था.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 29 March 2025: धन, करियर और प्रेम जीवन में होगा बदलाव, जानिए आज का राशिफल