अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि युद्ध की योजनाओं को उनके सलाहकार एलन मस्क के साथ साझा करना उचित नहीं होगा. ट्रंप के इस बयान को प्रशासन में एलन मस्क की भूमिका को सीमित करने की ओर एक संकेत माना जा रहा है.
ट्रंप का रुख थोड़ा टेढ़ा
यह बयान ट्रंप ने ओवल ऑफिस में एक नए फाइटर प्लेन के विकास पर आयोजित बैठक के दौरान दिया. ट्रंप ने यह भी कहा कि मीडिया में जो खबरें आई हैं कि एलन मस्क को अमेरिका और चीन के बीच संभावित युद्ध की रणनीति बताई जाएगी, वे पूरी तरह से गलत हैं.
एलन मस्क से जुड़े सवालों पर ट्रंप का रुख थोड़ा टेढ़ा था. उन्होंने कहा, "एलन का चीन में कारोबार है, और वह इस बारे में बहुत संवेदनशील हो सकते हैं," हालांकि उन्होंने मस्क की देशभक्ति की सराहना भी की. ट्रंप ने यह भी बताया कि मस्क शुक्रवार को पेंटागन का दौरा करने गए थे, जहां उन्होंने लागत कम करने पर चर्चा की, और यह काम वे सरकारी दक्षता विभाग के तहत कर रहे हैं.
अमेरिकी न्यूज चैनल ने फैलाई थी अफवाह
इसके साथ ही, ट्रंप ने मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया जिनमें दावा किया गया था कि पेंटागन के अधिकारी चीन के खिलाफ युद्ध की खुफिया योजना पहले एलन मस्क से साझा करेंगे. ट्रंप ने इसे पूरी तरह से गलत और झूठा बताया. दरअसल, एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसमें कहा गया था कि पेंटागन चीन के खिलाफ युद्ध की योजना पहले मस्क को बताएगा, और फिर इसे ट्रंप के सामने पेश किया जाएगा.
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, "इस बैठक में चीन का कोई जिक्र नहीं था. यह कितना शर्मनाक है कि कुछ मीडिया संस्थान इस तरह के झूठ फैलाते हैं. इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है." अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि पेंटागन में मस्क का स्वागत किया जाएगा, लेकिन यह बैठक चीन के खिलाफ किसी खुफिया युद्ध योजना के बारे में नहीं थी, बल्कि एक अनौपचारिक बैठक थी.
ये भी पढ़ेंः बंद कमरा, तीन लोग, फिर अचानक गूंजती चीखें... पति-प्रेमी ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट