झांसीः एक बंद कमरा, तीन लोग, और फिर अचानक गूंजती चीखें. लड़की चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी. धारे-धीरे ये आवाजें शांत हो गईं. संगीता को बेरहमी से पीटा गया, फिर उसका गला घोंटकर उसे मार डाला गया. जब दरवाजा खुला, तो सामने थी एक लाश और दो नशे में धुत हत्यारे."
कमरे के अंदर तीनों ने शराब पीना शुरू किया
यह घटना झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले की है, जहां रविंद्र अहिरवार अपनी पत्नी संगीता (36) और तीन बच्चों के साथ रहते हैं. संगीता के तीन बच्चे हैं - 12 साल की बेटी एंजल, 10 साल की बेटी अर्पिता और 5 साल का बेटा अंश. संगीता पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार के भाई तुलसीदास की बहू थी, जबकि उसके पति रविंद्र पूर्व मंत्री के भतीजे हैं.
इस दर्दनाक घटना की शुरुआत गुरुवार शाम को हुई. करीब नौ बजे, संगीता का प्रेमी रोहित वाल्मीकि शराब लेकर घर आया. इसके बाद संगीता, रोहित और रविंद्र बेडरूम में चले गए और दरवाजा बंद कर लिया. बच्चों को ऊपर किराएदार महिला के पास भेज दिया गया. कमरे के अंदर तीनों ने शराब पीना शुरू किया.
112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी
करीब एक घंटे बाद, एंजल और उसके भाई-बहन नीचे आए और दूसरे कमरे में चले गए. तभी बेडरूम से मारपीट की आवाजें सुनाई देने लगीं. एंजल दौड़कर दरवाजे पर पहुंची और उसे खटखटाया. रोहित ने उसे कुछ पैसे देकर भगा दिया और दरवाजा फिर से बंद कर लिया.
घबराई हुई एंजल ऊपर किराएदार शकुंतला के पास गई और उसे सारी बात बताई. शकुंतला के साथ वह नीचे आई, लेकिन तब तक आवाजें बंद हो चुकी थीं. शकुंतला ने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला. इसके बाद शकुंतला ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस के आने पर बेडरूम अंदर से बंद था. किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया. अंदर का नजारा किसी डरावनी फिल्म जैसा था. संगीता की लाश बेड पर पड़ी थी, जबकि रोहित उसी बेड पर बैठा था और रविंद्र सोफे पर लेटा हुआ था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. कमरे से शराब की तीन बोतलें भी बरामद की गईं.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संगीता के शरीर पर गहरे जख्म थे. उसके चेहरे, आंख, गर्दन और शरीर पर चोट के निशान मिले. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके. संगीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः KKR vs RCB: कोलकाता-बेंगलुरु मैच में बारिश हो गई तो क्या होगा? IPL 2025 का ये खास नियम जान लीजिए