भारत में लॉन्च हुआ लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा, 4 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड, जानें कीमत और फीचर्स

लैंड रोवर ने अपनी प्रतिष्ठित SUV डिफेंडर का सबसे दमदार वर्जन डिफेंडर ऑक्टा भारत में लॉन्च कर दिया है. यह अब तक की सबसे शक्तिशाली डिफेंडर है, जो महज 4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

Land Rover Defender Octa launched in India speed from 0 to 100kmph in 4 seconds know the price and features
लैंड रोवर डिफेंडर ऑक्टा/Photo- Land Rover

नई दिल्ली: लैंड रोवर ने अपनी प्रतिष्ठित SUV डिफेंडर का सबसे दमदार वर्जन डिफेंडर ऑक्टा भारत में लॉन्च कर दिया है. यह अब तक की सबसे शक्तिशाली डिफेंडर है, जो महज 4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹2.59 करोड़ रखी गई है.

डिफेंडर ऑक्टा में 6D डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जो SUV के पिच और बॉडी रोल को कम करते हुए इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बेहतरीन बनाता है. हाई-स्पीड पर भी यह शानदार स्थिरता प्रदान करता है.

लैंड रोवर ने इसका एक स्पेशल ऑक्टा एडिशन वन भी पेश किया है, जिसकी कीमत ₹2.79 करोड़ है. यह मॉडल सिर्फ एक साल के लिए उपलब्ध रहेगा.

डिजाइन और एक्सटीरियर:

22-इंच के बड़े व्हील्स और दमदार बॉडी स्ट्रक्चर

  • डिफेंडर ऑक्टा का ओवरऑल लुक डिफेंडर 110 से प्रेरित है लेकिन इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
  • SUV के बंपर को नया डिज़ाइन दिया गया है, जिससे इसका अप्रोच और डिपार्चर एंगल बेहतर हुआ है.
  • अब यह 1 मीटर गहरे पानी में भी आसानी से चल सकती है.
  • स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में बड़ी फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिससे इंजन को ज्यादा एयरफ्लो मिलता है.
  • इसमें 20-इंच अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड मिलते हैं, जबकि 22-इंच व्हील्स ऑप्शनल हैं.
  • SUV में क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो ऑक्टा मोड के साथ अपनी आवाज बदलता है.
  • ऑक्टा दो रंगों में उपलब्ध है: चारेंटे ग्रे और पेट्रा कॉपर, जबकि ऑक्टा एडिशन वन में फैरो ग्रीन और कार्पेथियन ग्रे कलर मिलते हैं.
  • इसकी ऊंचाई 28 मिमी बढ़ाई गई है और ट्रैक 68 मिमी चौड़ा किया गया है, जिससे इसका स्टांस और मजबूत नजर आता है.

इंटीरियर:

लक्ज़री के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी

  • SUV का केबिन डिफेंडर 110 जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ एक्सक्लूसिव बदलाव किए गए हैं:
  • 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और कई फिजिकल कंट्रोल्स
  • स्पोर्ट्स फ्रंट सीट्स बेहतर बोल्स्टर सपोर्ट और इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ
  • चार इंटीरियर थीम ऑप्शन: बर्न्ट सिएना, एबोनी, लाइट क्लाउड और लूनर ग्रे
  • 15-स्पीकर, 700W मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम
  • लैंड रोवर की बॉडी और सोल सीट ऑडियो टेक्नोलॉजी, जो म्यूजिक के साथ सीट वाइब्रेशन को सिंक्रोनाइज़ करती है

इंजन और परफॉर्मेंस:

635 PS की जबरदस्त पावर और 250kmph की टॉप स्पीड

डिफेंडर ऑक्टा को BMW के 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, जो 635 PS की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

  • 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
  • फुल-टाइम 4 व्हील ड्राइव सिस्टम
  • 0 से 100 kmph की रफ्तार सिर्फ 4 सेकंड में
  • 250 kmph की टॉप स्पीड

फीचर्स और सेफ्टी:

स्मार्ट ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम्स

  • डिफेंडर ऑक्टा में एडवांस सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं:
  • 11.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट
  • 360-डिग्री कैमरा सिस्टम
  • एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • हिल होल्ड असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • वेड सेंसिंग टेक्नोलॉजी, जो पानी में वाहन की गहराई की जानकारी इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर दिखाती है.

ये भी पढ़ें- एक बार में दुश्‍मन के 100 ड्रोन राख कर देगा अमेरिका का यह घातक हथियार, जानें इसकी ताकत और खासियत