नई दिल्ली: लैंड रोवर ने अपनी प्रतिष्ठित SUV डिफेंडर का सबसे दमदार वर्जन डिफेंडर ऑक्टा भारत में लॉन्च कर दिया है. यह अब तक की सबसे शक्तिशाली डिफेंडर है, जो महज 4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹2.59 करोड़ रखी गई है.
डिफेंडर ऑक्टा में 6D डायनेमिक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जो SUV के पिच और बॉडी रोल को कम करते हुए इसकी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बेहतरीन बनाता है. हाई-स्पीड पर भी यह शानदार स्थिरता प्रदान करता है.
लैंड रोवर ने इसका एक स्पेशल ऑक्टा एडिशन वन भी पेश किया है, जिसकी कीमत ₹2.79 करोड़ है. यह मॉडल सिर्फ एक साल के लिए उपलब्ध रहेगा.
डिजाइन और एक्सटीरियर:
22-इंच के बड़े व्हील्स और दमदार बॉडी स्ट्रक्चर
- डिफेंडर ऑक्टा का ओवरऑल लुक डिफेंडर 110 से प्रेरित है लेकिन इसमें कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
- SUV के बंपर को नया डिज़ाइन दिया गया है, जिससे इसका अप्रोच और डिपार्चर एंगल बेहतर हुआ है.
- अब यह 1 मीटर गहरे पानी में भी आसानी से चल सकती है.
- स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में बड़ी फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिससे इंजन को ज्यादा एयरफ्लो मिलता है.
- इसमें 20-इंच अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड मिलते हैं, जबकि 22-इंच व्हील्स ऑप्शनल हैं.
- SUV में क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो ऑक्टा मोड के साथ अपनी आवाज बदलता है.
- ऑक्टा दो रंगों में उपलब्ध है: चारेंटे ग्रे और पेट्रा कॉपर, जबकि ऑक्टा एडिशन वन में फैरो ग्रीन और कार्पेथियन ग्रे कलर मिलते हैं.
- इसकी ऊंचाई 28 मिमी बढ़ाई गई है और ट्रैक 68 मिमी चौड़ा किया गया है, जिससे इसका स्टांस और मजबूत नजर आता है.
इंटीरियर:
लक्ज़री के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी
- SUV का केबिन डिफेंडर 110 जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ एक्सक्लूसिव बदलाव किए गए हैं:
- 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और कई फिजिकल कंट्रोल्स
- स्पोर्ट्स फ्रंट सीट्स बेहतर बोल्स्टर सपोर्ट और इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ
- चार इंटीरियर थीम ऑप्शन: बर्न्ट सिएना, एबोनी, लाइट क्लाउड और लूनर ग्रे
- 15-स्पीकर, 700W मेरिडियन सराउंड साउंड सिस्टम
- लैंड रोवर की बॉडी और सोल सीट ऑडियो टेक्नोलॉजी, जो म्यूजिक के साथ सीट वाइब्रेशन को सिंक्रोनाइज़ करती है
इंजन और परफॉर्मेंस:
635 PS की जबरदस्त पावर और 250kmph की टॉप स्पीड
डिफेंडर ऑक्टा को BMW के 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, जो 635 PS की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
- 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
- फुल-टाइम 4 व्हील ड्राइव सिस्टम
- 0 से 100 kmph की रफ्तार सिर्फ 4 सेकंड में
- 250 kmph की टॉप स्पीड
फीचर्स और सेफ्टी:
स्मार्ट ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम्स
- डिफेंडर ऑक्टा में एडवांस सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं:
- 11.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट
- 360-डिग्री कैमरा सिस्टम
- एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
- हिल होल्ड असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- वेड सेंसिंग टेक्नोलॉजी, जो पानी में वाहन की गहराई की जानकारी इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर दिखाती है.
ये भी पढ़ें- एक बार में दुश्मन के 100 ड्रोन राख कर देगा अमेरिका का यह घातक हथियार, जानें इसकी ताकत और खासियत