समय रैना विवाद के बाद इस स्टैंडअप कमेडियन ने कर डाली पेरेंट्स गंदा मजाक, लोगों ने कर डाली एक्शन की मांग

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का विवाद अभी थमा ही था कि सोशल मीडिया पर एक और विवाद खड़ा हो गया है. यह मामला महिला कमेडियन स्वाति सचदेवा से जुड़ा है. उन्होंने पेरेंट्स को लेकर एक गंदा मजाक किया है. जिसे लेकर लोगों ने एक्शन की मांग की है.

समय रैना विवाद के बाद इस स्टैंडअप कमेडियन ने कर डाली पेरेंट्स गंदा मजाक, लोगों ने कर डाली एक्शन की मांग
Image Source: Social Media

स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने हाल ही में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को नाराज कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी मां के बारे में एक विवादित और फनी बयान दिया. इस वीडियो में स्वाति अपनी मां के सामने वाइब्रेटर के बारे में बात करती हैं, जो लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया.

स्वाति ने मां को लेकर क्या कहा?

वायरल वीडियो में स्वाति कहती हैं कि उनकी मां उनके कमरे में वाइब्रेटर को देखकर शर्मिंदा हो गईं. स्वाति के मुताबिक, उनकी मां कूल बनने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन वाइब्रेटर के बारे में बात करने में हिचकिचा रही थीं, क्योंकि उन्हें डर था कि वह चालू न हो जाए. इसके बाद, स्वाति ने अपनी मां से कहा कि वाइब्रेटर उनके पिता का है. इस पर उनकी मां ने जवाब दिया कि उनके पिता का टेस्ट अच्छा है.

लोगों की नाराजगी और प्रतिक्रियाएं

स्वाति के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर बहुत सी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आईं. कई लोगों ने इसे "अश्लील" और "घिनौना" बताया. एक यूजर ने पीएमओ से इस पर कार्रवाई करने की मांग की और लिखा, "बेशर्म, शर्मनाक! थोड़ा बहुत हंसी-मजाक चलता है, पर ये तो हद कर रहे हैं. इन शोज के कंटेंट को बैन करने की जरूरत है." कुछ लोगों ने यह भी कहा कि स्वाति ने अपने माता-पिता की इज्जत दांव पर लगा दी है ताकि वह फेमस हो सकें.

स्वाति के एक्ट को गंदा और गलत कहा गया

कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि स्वाति अपने एक्ट को फेमस करने के लिए अपनी पेरेंट्स की इज्जत से खेल रही हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "कॉमेडी और फ्रीडम के नाम पर कुछ महिलाएं पूरे कम्युनिटी को बदनाम कर रही हैं."

रणवीर अल्लाहबादिया से जुड़ा विवाद

यह विवाद उस वक्त और बढ़ गया, जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में एक कंटेस्टेंट से बेहूदा सवाल पूछा था. रणवीर ने कंटेस्टेंट से 2 करोड़ रुपये के बदले एक गंदा काम करने के लिए कहा था. उन्होंने पूछा था, "क्या आप अपने माता-पिता को रोमांस करते हुए देखना चाहेंगे या फिर आप इसको हमेशा के लिए रोकने के लिए एक बार इसमें शामिल होना चाहेंगे?" इस सवाल के बाद विवाद और बढ़ गया.इस विवाद के बाद स्वाति सचदेवा और रणवीर अल्लाहबादिया दोनों ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोगों का मानना है कि ऐसी बेहूदी बातों से समाज पर गलत असर पड़ सकता है.