म्यांमार में आए भूकंप पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- 'भारत एकजुटता के साथ खड़ा है'

PM Modi on Mayanmar Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को म्यांमार के सैन्य सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से बात की. पीएम मोदी ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में हुई जान-माल की हानि पर गहरी संवेदना जताई और भारत की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.

म्यांमार में आए भूकंप पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- 'भारत एकजुटता के साथ खड़ा है'
Image Source: ANI

PM Modi on Mayanmar Earthquake: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को म्यांमार के सैन्य सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से बात की. पीएम मोदी ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में हुई जान-माल की हानि पर गहरी संवेदना जताई और भारत की ओर से हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. इस संबंध में पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया.

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, "म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बात की. विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है."


भारत का 'ऑपरेशन ब्रह्मा'

भारत ने भूकंप के बाद राहत भेजने के लिए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' शुरू किया है. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी है. साथ ही मानवीय सहायता और खोज-बचाव दल भी प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं.


भूकंप से भारी नुकसान

शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचाई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,002 लोग मारे गए हैं, 2,376 लोग घायल हुए हैं और कई लोग लापता हैं. यह भूकंप मांडले के पास आया था, जिसके बाद 6.4 तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए. इन झटकों से बड़ी संख्या में इमारतें ढह गईं, सड़कें और पुल टूट गए, और एक बांध भी टूट गया.


थाईलैंड में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

म्यांमार में आए भूकंप के झटके पड़ोसी देश थाईलैंड में भी महसूस हुए. बैंकॉक समेत कई इलाकों में इमारतें बर्बाद हो गईं. बैंकॉक के एक निर्माण स्थल से कई लोग लापता हो गए हैं. राहत दल मलबा हटाने का काम कर रहे हैं, लेकिन उम्मीदें कम हो रही हैं. उत्तरी थाईलैंड के चियांग माई और अन्य हिस्सों में मंदिरों, अस्पतालों और आवासीय इमारतों को भी नुकसान हुआ है.