हैदराबाद: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया. लखनऊ की इस शानदार जीत में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की विस्फोटक बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई, जबकि गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर का जलवा देखने को मिला.
सनराइजर्स ने दिया 191 रनों का लक्ष्य
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए. शुरुआत में ट्रेविस हेड (47 रन, 28 गेंद) ने शानदार लय में दिखे और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हेड ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर 36 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 छक्के जड़े. वहीं, नितीश कुमार रेड्डी (32 रन) और हेनरिक क्लासेन (26 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं.
कप्तान पैट कमिंस ने अंत में 4 गेंदों में 18 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन अंत में टीम 190 रन तक ही सीमित रही.
शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी
लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से सनराइजर्स की बल्लेबाजी को झकझोर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए और SRH की रनगति पर लगाम लगाई.
शार्दुल ने लगातार दो गेंदों पर अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को आउट किया. रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव ने भी 1-1 विकेट लिया.
निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी
लखनऊ सुपरजाइंट्स की बल्लेबाजी की बात करें तो निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर दी. उन्होंने कुल 26 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
पूरन का यह विस्फोटक अंदाज SRH के गेंदबाजों को भारी पड़ा. हालांकि, जब वह अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, तब पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. पूरन ने डीआरएस लिया, लेकिन अंपायर का फैसला बरकरार रहा.
मिचेल मार्श ने भी दिखाया दम
पूरन के अलावा मिचेल मार्श ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने 31 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. पूरन के आउट होने के बाद मार्श ने गियर बदला और अपनी फिफ्टी पूरी की. हालांकि, फिफ्टी के तुरंत बाद वह भी आउट हो गए.
पंत ने संभाली पारी, लेकिन जल्दी आउट हुए
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने भी जिम्मेदारी संभाली, लेकिन वह 15 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, तब तक लखनऊ जीत के करीब पहुंच चुका था.
लखनऊ ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 23 गेंद शेष रहते ही 191 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ LSG ने अपने इस सीजन की जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में अहम बढ़त बनाई.
ये भी पढ़ें- पनडुब्बियां, युद्धपोत, टैंक, मिसाइल... चीन ने पाकिस्तान को दिए आधुनिक हथियार, भारत के लिए बढ़ा खतरा!