IPL 2025: इस मैदान पर 17 सालों से RCB का 'सूखा', क्या आज चेन्नई को हरा पाएगी टीम?

IPL 2025: आरसीबी का अगला मैच उस टीम के घर पर है, जहां वह पिछले 17 सालों से कभी भी नहीं जीत पाई है.

IPL 2025 RCB did not win for 17 years will the team be able to beat Chennai today
विराट कोहली | Photo: ANI

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को आईपीएल में सबसे बड़ी फैन फॉलोइंग में से एक माना जाता है, लेकिन खिताब के मामले में वह काफी पीछे है. आरसीबी अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. इस सीजन में उसने जीत के साथ शुरुआत की है, लेकिन अब उसे दूसरे मैच में बड़ा चैलेंज सामना करना होगा. दरअसल, आरसीबी का अगला मैच उस टीम के घर पर है, जहां वह पिछले 17 सालों से कभी भी नहीं जीत पाई है.

यल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल 2025 का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के चेपॉक ग्राउंड (एमए चिदंबरम स्टेडियम) पर खेला जाएगा. यहां आरसीबी का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. आरसीबी ने आखिरी बार 2008 में, यानी आईपीएल के पहले सीजन में चेपॉक पर चेन्नई को हराया था. इसके बाद से हर बार उसे चेन्नई ने अपने घर पर हराया है.

आरसीबी सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी

अब तक दोनों टीमों के बीच चेपॉक ग्राउंड पर कुल 9 मैच खेले गए हैं, जिनमें से आरसीबी सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है, जबकि 8 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किए हैं. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मैच हुए हैं, जिसमें से 21 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की, जबकि आरसीबी सिर्फ 11 मैच जीत पाई है. एक मैच बेनतीजा रहा है.

अगर पिछले 5 मैचों की बात करें तो यहां भी चेन्नई का पलड़ा भारी है. सीएसके ने 3 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 2 मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच में आरसीबी ने चेन्नई को 27 रनों से हराया था.

ये भी पढ़ेंः अखबार और सब्जी बेचा, पत्नी को बनाया टीचर... अब बीवी पड़ोसी के साथ फरार, पति की हालत खराब