'भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी है, उतनी जरूर जिएंगे', लॉरेंस की धमकियों पर पहली बार बोले सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों और अपनी बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था पर पहली बार खुलकर बात की. बुधवार रात अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा...

I will definitely live as long as God has written for me Salman Khan spoke for the first time on Lawrences threats
सलमान खान/Photo- ANI

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में लॉरेंस गैंग से मिल रही धमकियों और अपनी बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था पर पहली बार खुलकर बात की. बुधवार रात अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'भगवान और अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे.'

उन्होंने आगे बताया कि अत्यधिक सुरक्षा कभी-कभी असुविधाजनक हो जाती है. सलमान ने कहा, 'इतने सारे लोगों के साथ घूमना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन यह जरूरी भी है.'

पुरानी यादें साझा कीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि उनके पास माइसन नाम का एक कुत्ता था, जो बेहद प्यारा था. लेकिन एक बार एक चोर आया और माइसन को प्यार से अपने साथ लेकर चला गया.

Y कैटेगरी की सुरक्षा में हैं सलमान

पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. इस सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं, जिनमें से कुछ प्रशिक्षित कमांडो और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) होते हैं.

इसके अलावा, सलमान की गाड़ी पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है और उनके काफिले में दो एस्कॉर्ट गाड़ियां भी शामिल रहती हैं.

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई थी फायरिंग

करीब आठ महीने पहले, 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे मुंबई स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अज्ञात हमलावरों ने 7.6 बोर की बंदूक से चार राउंड फायरिंग की थी. इस घटना के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई. उनके अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ बनाया गया और हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.

टाइट सिक्योरिटी में हुई सिकंदर की शूटिंग

सलमान खान ने धमकियों के बीच अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग पूरी की. सेट पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर कड़ी निगरानी रखी गई और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को सेट पर जाने की अनुमति नहीं दी गई.

फिल्म सिकंदर, जिसे ए.आर. मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है, 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में शामिल हैं.

फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है, और फैंस इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लोकसभा में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल 2025 पास, विदेशी नागरिकों के आने-जाने का अपडेट रखा जाएगा