यूरोपीय देशों ने रूस से संभावित खतरे से निपटने के लिए अपनी सुरक्षा तैयारियों को तेज़ कर दिया है. इनमें फ्रांस जैसे बड़े देश भी शामिल हैं, जो अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत कर रहे हैं. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हाल ही में घोषणा की है कि फ्रांस राफेल फाइटर जेट्स के ऑर्डर को बढ़ाने और उनके उत्पादन को तेज़ करने जा रहा है. डसॉल्ट एविएशन, जो राफेल जेट्स बनाती है, ने पहले ही उत्पादन क्षमता को दोगुना कर दिया है. अब कंपनी हर महीने दो राफेल जेट्स का उत्पादन कर सकती है.
राफेल जेट्स के उत्पादन की बढ़ी हुई योजना
डसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बताया कि कंपनी की योजना है कि अगले साल तीन राफेल जेट्स और 2028-2029 तक हर महीने चार राफेल जेट्स का उत्पादन किया जाए. इसके अलावा, कंपनी राफेल जेट्स के पुर्जों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों से भी बातचीत कर रही है ताकि उत्पादन को और तेज़ किया जा सके.
राफेल जेट्स को लेकर सरकार की योजना
ट्रैपियर ने यह भी कहा कि अगर फ्रांसीसी सरकार मंजूरी देती है, तो डसॉल्ट एविएशन एफ-35 जेट्स नहीं खरीदने वाले देशों को राफेल जेट्स की सेवा देने के लिए तैयार है. कई देश, खासकर जब से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने, एफ-35 जेट्स की खरीद पर पुनर्विचार कर रहे हैं.
एफ-35 जेट्स को लेकर यूरोपीय देशों का रुख
हाल ही में जर्मनी ने एफ-35 जेट्स खरीदने की प्रतिबद्धता दिखाई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मनी अमेरिकी रक्षा आपूर्ति पर निर्भरता को बढ़ाने से बचना चाहता है. कनाडा ने भी एफ-35 जेट्स की डील को फिर से जांचने की बात की है.
कनाडा और पुर्तगाल में राफेल जेट्स की संभावनाएं
कनाडा और पुर्तगाल भी राफेल जेट्स खरीदने पर विचार कर रहे हैं. कनाडा ने पहले ही संकेत दिया है कि वह फ्रांस के राफेल जेट्स पर बातचीत करने के लिए फ्रांस का दौरा कर सकता है. हालांकि, पुर्तगाल ने अभी तक डसॉल्ट एविएशन से संपर्क नहीं किया है.
फ्रांस की रक्षा क्षमताएं
फ्रांसीसी एयरफोर्स के पास वर्तमान में 108 राफेल फाइटर जेट्स हैं और नौसेना के पास 41 राफेल हैं. इसके अलावा, फ्रांसीसी वायुसेना को 56 और राफेल जेट्स मिलने वाले हैं. राष्ट्रपति मैक्रों ने सुपर राफेल जेट्स की खरीद का भी इशारा दिया है, जिससे फ्रांस की रक्षा क्षमता और मजबूत हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः दुनिया में 'हाहाकार' मचाने वाले ट्रंप की 'हेकड़ी' खत्म करेगा ईरान? तीन द्वीपों पर कर दी मिसाइल की तैनाती