बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने मुंबई की अदालत में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है और मामले को बंद करने की मांग की है. सुशांत की मौत 2020 में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, जब उनका शव मुंबई स्थित फ्लैट से बरामद किया गया था. सुशांत के परिवार के अनुरोध पर सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी.
कोई ठोस सबूत नहीं मिले
सीबीआई ने अपनी जांच में बताया कि उसे इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिले, जिसके कारण उसने मामले को बंद करने की सिफारिश की है. जब यह घटना हुई थी, तब परिवार ने सुशांत की मौत पर कई सवाल उठाए थे और आरोप लगाया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि इसके पीछे कोई साजिश हो सकती है.
रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट
सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उसने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दी है. सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला कि किसी ने सुशांत को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था. अब सुशांत के परिवार के पास एक विकल्प है कि वे मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पेटिशन दाखिल कर सकते हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की विशेष अदालत में जमा की है, और अब अदालत यह तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या फिर सीबीआई को आगे की जांच करने का आदेश दिया जाए. अब यह देखना बाकी है कि अदालत इस पर कब फैसला लेती है.
'जहर देने और गला घोंटने' के आरोपों को खारिज किया था
सीबीआई ने पहले बिहार पुलिस से जांच अपने हाथ में ली थी, जो सुशांत के पिता के. के. सिंह द्वारा पटना में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर चुकी थी. सीबीआई ने एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद भी ली थी, जिन्होंने 'जहर देने और गला घोंटने' के आरोपों को खारिज किया था.
इसके अलावा, सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान भी दर्ज किए थे और सुशांत के मेडिकल रिकॉर्ड्स को भी इकट्ठा किया था. सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि रिया और उनके परिवार ने सुशांत के पैसे का गलत इस्तेमाल किया था, लेकिन रिया ने इस आरोप को टीवी इंटरव्यू में नकारा था.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 23 March 2025: वृषभ और तुला राशि के लिए आज का दिन है सुनहरा, जानें कौन-सी खुशखबरी मिलेगी!