'सौगात-ए-मोदी' अभियान', किट में क्या होगा खास?, ईद पर खुश होंगे 32 लाख गरीब मुसलमान

Saugaat E Modi Kit: रमजान का महीना और ईद का इंतजार किया जा रहा है. इस बार की ईद का त्योहार हर मुसलमान के लिए खास होने वाला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सरकार की ओर से इसे खास बनाया जा रहा है.

'सौगात-ए-मोदी' अभियान', किट में क्या होगा खास?, ईद पर खुश होंगे 32 लाख गरीब मुसलमान
Image Source: Social Media

Saugaat E Modi Kit: रमजान का महीना और ईद का इंतजार किया जा रहा है. इस बार की ईद का त्योहार हर मुसलमान के लिए खास होने वाला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सरकार की ओर से इसे खास बनाया जा रहा है. दरअसल भाजपा सरकार ईद के त्योहार पर एक अभियान चलाने वाली है. जिसे 'सौगात-ए-मोदी' कहा जा रहा है. इस अभियान के तहत देशभर के गरीब मुसलमानों का त्याहोर खास मनाया जाने वाला है. 

32 हजार मुसलमानों को मिलेगा लाभ 

आपको बता दें कि इस अभियान के तहत भाजपा 32 हजार मुसमानों को बड़ी सौगात देने वाली है. इस पहल का उद्देश्य गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद की खुशियां मनाने में सहायता करना है. दरअसल गरीब मुसलमानों को एक ईद पर किट बांटी जाएगी. जिससे त्योहार और भी खास होने वाला है. इसे एक तोहफे के रूप में भी देखा जा रहा है. क्योंकि इससे जो लोग ईद का त्योहार नहीं मना पाएंगे उनके लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं होगा. 

यह भी पढ़े: क्या है 'सौगात-ए-मोदी' अभियान? 32 लाख मुसलमानों को खुश करेगी भाजपा सरकार, बांटी जाएगी किट

यहां जानें खास बात 

अब सवाल यह भी आता है कि आखिर क्या-क्या इस किट में बांटा जाएग, तो पार्टी की ओर से भेजी जा रही किट में सेवइंया, खजूर, ड्राई-फ्रूट्स, घी-डालडा  शामिल होने वाला है. महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा, इसके अलावा और भी कई आवश्यक चीजें इस किट में शामिल की जा सकती है. दरअसल वहीं सामान होगा जो त्योहार में आवश्यक हो. इस अभियान पर भाजपा का कहना है कि उनकी ये योजना न केवल सहायता प्रदान करेगी, बल्कि मुस्लिम समुदाय को ‘चंद दलालों और ठेकेदारों’ के प्रभाव से बाहर निकालने में भी मदद करेगी.

कब से होने वाली है शुरुआत? 

इस अभियान की शुरुआत आज 25 मार्च 2025 से शुरू होने वाला है. वहीं राजधानी से अभियान की शुरुआत होगी तो नई दिल्ली के गालिब अकादमी से होने वाली है. बताया गया कि बीजेपी के कई कार्यकर्ता 100 लोगों से संपर्क करेंगे. आपको बता दें कि पार्टी का दावा है कि यह कदम समाजिक समावेश और गरीबी  उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा प्रयास है. वहीं इसे सिर्फ दिल्ली ही नहीं कई राज्यों में लागू किया जाएगा जहां भाजपा की उपस्थिति है.