क्या है 'सौगात-ए-मोदी' अभियान? 32 लाख मुसलमानों को खुश करेगी भाजपा सरकार, बांटी जाएगी किट

रमजान का महीना और मुस्लिम वर्ग को ईद का बेसब्री से इंतजार है. वहीं ईद के त्योहार से पहले बीजेपी ने गरीब मुसमानों को एक अभियान के तहत बड़ी सौगात देने वाली है. दरअसल अल्पसंख्यकों के लिए 'सौगात-ए-मोदी' अभियान चलाया जा रहा है. 

क्या है 'सौगात-ए-मोदी' अभियान? 32 लाख मुसलमानों को खुश करेगी भाजपा सरकार, बांटी जाएगी किट
Image Source: ANI (File Photo)

रमजान का महीना और मुस्लिम वर्ग को ईद का बेसब्री से इंतजार है. वहीं ईद के त्योहार से पहले बीजेपी ने गरीब मुसमानों को एक अभियान के तहत बड़ी सौगात देने वाली है. दरअसल अल्पसंख्यकों के लिए 'सौगात-ए-मोदी' अभियान चलाया जा रहा है. 

आपको बता दें कि यह अभियान दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू होने वाला है. साथ ही खुद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस अभियान की निगरानी करने वाले हैं. वहीं पार्टी का कगना है कि गरीब मुसलमान भी शान से ईद का त्योहार मना सके इसके लिए उन्हें एक किट दी जाएगी. अब इस किट में क्या कुछ होने वाला है? आइए विस्तार से जानते हैं. 


कौन बांटेगा ये किट? 

पार्टी इस अभियान को कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा करने वाली है. जानकारी के अनुसार दिल्ली के 32 हजार कार्यकर्ताओं को ये कार्य सौंपा गया है. पार्टी का प्लान है कि हरेक कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए कि वो एक मस्जिद की जिम्मेदारी ले. इस तरह 32 हजार मस्जिदों को कवर करने का फैसला किया जा रहा है. 

इतना ही नहीं पार्टी ने इस ईद से पहले मुसलमानों को कवर देने का फैसला किया है. ध्यान रहे ये गिफ्ट सिर्फ गरीब मुसलिम लोगों को ही दिया जाने वाला है. वहीं अल्पसंख्य मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इसपर प्रतिक्रिया दी और कहा कि भारतीय नववर्ष, नौरूज, ईस्टर, गुड फ्राइडे को देखते हुए भाजपा ने इस अभियान को चलाने का फैसला लिया है. 

आखिर किट में होगा क्या? 

इस अभियान के लिए दिल्ली की कई जगहों पर पोस्टर्स भी लगाए गए हैं. लेकिन एक सवाल जरूर लोगों के मन में है कि आखिर पार्टी द्वारा सौंपी जाने वाली किट में आखिर होगा क्या?  तो बता दें कि इस किट में सेंवइंयां, खजूर, मेवा और चीनी होने वाली है. महिलाओं को भी एक किट सौंपी जाएगी जिसमें उन्हें सूट का कपड़ा दिया जाएगा. साथ ही पुरुषों के कपड़ों के लिए भी कुर्ता पायजामा दिया जाएगा.  जानकारी के अनुसार इस एक किट की कीमत करीब 500 रुपये से 600 रुपये होने वाली है.