PF Money Withraw From UPI: कोई आपके पास आए और कहे कि पीएफ का पैसा निकालना आसान है, क्या इस बात पर आप विश्वास करेंगे? शायद हां भी और शायद न भी. दरअसल अब पीएफ का पैसा निकालना और भी आसान हो गया है. क्योंकि अब आप अपने पीएफ खाते से पैसा एटीएम और यूपीआई से निकाल सकते हैं. दरअसल इम्प्लॉयमेंट विभाग की ओर से जानकारी सामने आई कि पीएफ के पैसों को निकालने का प्रोसेस और भी आसान किया जा रहा है.
इसी कड़ी में इस प्रक्रिया को इतना सरल बनाया जाएगा कि आप UPI के जरिए भी अपने पीएफ खाते से पैसा निकाल पाएंगे. इसका उद्देश्य एफिशियंसी को बेहतर करना और लेनदेन के समय को कम करना है. अब अगर आपको भी अपने अकाउंट से पैसा निकलवाने में समस्या होती थी तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है.
यह भी पढ़े: UPI यूज करने पर लग सकता है चार्ज, पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने पीएम को लिखा लेटर, MDR नीति पर चर्चा
मिल गई है NPCI को मंजूरी
विभाग अधिकारी सुमिता डावरा ने जानकारी दी कि भारत में रिटेल पेमेंट्स सैटेलमेंट सिस्टम को ऑपरेट करने वाली NPCI की इस सिफारिश को मंजूरी मिल गई है. इसके तहत अब हर EPFO मेंबर साल मई फिर जून के आखिरी तक UPI या फिर ATM के जरिए अपना PF का पैसा आसानी से निकाल सकता है. ध्यान रहे इस बात की भी जानकारी सामने आई कि सिर्फ एक लाख रुपये तक ही आसानी से विड्रॉ किया जा सकता है. इसके साथ-साथ धारक ये भी चुन पाएगा कि किस बैंक खाते में उन्हें पैसा ट्रांसफर करना है.
#WATCH | Delhi: Labour and Employment Secretary Sumita Dawra says, "EPFO currently has around 7.5 crore active members who maintain their PF accounts and contribute towards their pension. "We have undertaken significant work in this regard. Claims up to Rs1 lakh have been… pic.twitter.com/ierkVl2KTU
— ANI (@ANI) March 25, 2025
डिडिटल होगा पूरा सिस्टम
अधिकारी ने जानकारी गी कि EPFO ने अपने इस सिस्टम को डिजिटल बनाने के लिए प्रोग्रेस की है. इस प्रोसेस के तहत विड्रॉ सिस्टम को और भी आसान बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अब तक 120 से भी ज्यादा डेटाबेस को इंटीग्रेट किया जा रहा है. साथ ही क्लेम प्रोसेसिंग को भी कम करने की कोशिश की जा रही है. अब सिर्फ 3 दिन के समय में प्रोसेस को पूरा किया जा रहा है. इस तरह 95 प्रतिशत क्लेम ऑटोमेडेट हो गए हैं.
पहले नहीं था ये प्रोसेस
आपको बता दें कि येॉ प्रोसेस पहले नहीं था. इसलिए इसमें समय भी ज्यादा लगता था. लेकिन इसे और आसान बनाने के लिए अब डिजिटल किया जा रहा है. एक बार यह प्रोसेस शुरू होने के बाद कम समय लगने वाला है.