चैत्र नवरात्रि 2025, जो 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल तक चलेगी, एक पवित्र हिंदू त्योहार है जो मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए समर्पित है. यह समय आध्यात्मिक शुद्धि, सकारात्मकता और घर में मां की कृपा को आमंत्रित करने का होता है. मान्यता है कि इस दौरान घर को स्वच्छ और शुद्ध रखना बेहद जरूरी है. नवरात्रि से पहले कुछ चीजों को घर से हटाना चाहिए ताकि नकारात्मक ऊर्जा दूर हो और सुख-समृद्धि का आगमन हो. आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि से पहले घर से क्या-क्या निकाल देना चाहिए.
1. टूटे हुए बर्तन और सामान
टूटे हुए बर्तन, कांच या कोई भी क्षतिग्रस्त सामान घर में नकारात्मकता लाते हैं. इन्हें तुरंत हटा दें, क्योंकि ये गरीबी और अशांति का कारण बन सकते हैं.
2. पुराने और फटे कपड़े
पुराने, फटे या बेकार कपड़े घर में नहीं रखने चाहिए. ये न केवल अव्यवस्था बढ़ाते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी रोकते हैं. इन्हें दान कर दें या हटा दें.
3. बंद पड़ी घड़ियां
रुकी हुई या खराब घड़ियां समय के ठहराव का प्रतीक मानी जाती हैं. यह प्रगति में बाधा डालती हैं, इसलिए इन्हें ठीक कराएं या घर से बाहर करें.
4. सूखे फूल और मुरझाए पौधे
सूखे फूल और मुरझाए पौधे नकारात्मकता का संकेत देते हैं. नवरात्रि से पहले इन्हें हटाकर घर में ताजे फूल और हरे पौधे लाएं.
5. बेकार कागजात और कबाड़
पुराने बिल, बेकार कागजात या जमा हुआ कबाड़ घर में अव्यवस्था और भारीपन लाते हैं. इन्हें साफ करें ताकि मां दुर्गा का आशीर्वाद निर्बाध रूप से मिले.
6. खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
खराब टीवी, रेडियो या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण घर में न रखें. ये नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और समृद्धि में बाधा डालते हैं.
चैत्र नवरात्रि से पहले घर की गहरी सफाई करें, पूजा स्थल को सजाएं और सकारात्मकता को बढ़ावा दें. इन चीजों को हटाने से न केवल घर शुद्ध होगा, बल्कि मां दुर्गा की कृपा भी प्राप्त होगी. इस नवरात्रि अपने घर को शुभ ऊर्जा से भरें और मां के स्वागत के लिए तैयार करें.
ये भी पढ़ें- 'भारत में मुसलमान नहीं बल्कि उनकी वोट बैंक की राजनीति संकट में है', ANI इंटरव्यू में बोले सीएम योगी