17.50 लाख ट्यूलिप बल्ब और फूल से सजा ये गार्डन, हुआ शुभारंभ; जान लें एंट्री फीस और टाइमिंग की जानकारी

Tulip Garden Opening: अगर आप नेचर लवर है और नेचर की सुंदरता से बेहद प्यार है तो ये जानकारी आपके  काम आने वाली है. दरअसल एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए आप ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते है.

17.50 लाख ट्यूलिप बल्ब और फूल से सजा ये गार्डन, हुआ शुभारंभ; जान लें एंट्री फीस और टाइमिंग की जानकारी
Image Source: Social Media

Tulip Garden Opening: अगर आप नेचर लवर है और नेचर की सुंदरता से बेहद प्यार है तो ये जानकारी आपके  काम आने वाली है. दरअसल एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिए आप ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते है. अधिकारियों ने श्रीनगर हवाई एयरपोर्ट के साथ-साथ कुछ जगहों पर QR को आधारित टिकटिंग सुविधा देना शुरू कर दिया है. 

आपको बता दें कि आज यानी बुधवार से इसे टूरिस्ट के लिए खोल दिया जाने वाला है. यानी अब टूरिस्ट भी ‘फूलों के स्वर्ग’ को देखने का लुत्फ उठा पाएंगे. इस संबंध में फ्लोरीकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर शकील उल रेहमान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल पर्यटकों के लिए इसे खोलने से पूर्व उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी और कहा कि 17.50 लाख ट्यूलिप बल्ब और बाकी फूल हमने लगाए हैं.

CM ने दी सहमति 

क्योंकि सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है तो इसे सीएम की ओर से भी टूरिस्ट के लिए ओपन करने की अनुमति मिल चुकी है. जानकारी के अनुसार पिछले साल जब इसे खोला गया था उस दौरानृ 4.5 लाख पर्यटक यहां आए थे. अब उम्मीद की जा रही है कि पिछले साल का ये रिकॉर्ड टूटे. अधिकारियों ने बताया कि इस बार नए फूल और रंगो का प्रयोग किया गया है. 

यह भी पढ़े: पीएम मोदी से मिलना चाहते थे यूनुस, भारत ने नहीं दिया भाव तो चीन पहुंचे, बांग्लादेश में बढ़ेगा निवेश?

दूर-दूर से पर्यटक करेंगे शिरकत 

हर बार की तरह इस बार भी दूर दूर से पर्यटक यहां आने वाले है. बताया गया कि 74 किस्मों के 20 लाख फूल खिले है. क्योंकि इस बार कुछ नया प्रयोग किया गया है तो पर्यटकों को कुछ नया देखने को मिलेगा. टूरिस्ट सीजन की शुरुआत में इस गार्डन का शुभारंभ होना पर्यटकों की ट्रिप  को और भी शानदार बनाता है. 

कितनी होगी एंट्री फीस 

अगर आप भी ट्रिप के दौरान इस गार्डन में जानें का प्लान करते हैं, तो पहले टिकट की कीमत संबंधित जानकारी के बारे में जान लीजिए. गार्डन की एंट्री फीस काफी बजट में होने वाली है. बड़े लोगों की एंट्री के लिए मात्र 100 रुपये और बच्चों के लिए 50 रुपये टिकट फीस ली जाएगी. वहीं हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ये गार्डन खुलने वाला है. ऐसे में इस समय से पहले आप यहां जाने की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.