मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर, दोनों हाथों से एक साथ करता था फायर

मुख्तार अंसारी के कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया को गोरखपुर STF ने झारखंड पुलिस के सहयोग से जमशेदपुर में मुठभेड़ में मार गिराया.

Mukhtar Ansari gang sharp shooter Anuj Kanaujia killed in encounter
अनुज कनौजिया

गोरखपुर की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. मुख्तार अंसारी के कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया को गोरखपुर STF ने झारखंड पुलिस के सहयोग से जमशेदपुर में मुठभेड़ में मार गिराया. इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. अनुज पूर्वांचल के कई जिलों में खौफ का प्रतीक था और वह मुख्तार का भरोसेमंद साथी था. उसे मुख्तार का राइट हैंड भी कहा जाता था.

दोनों हाथों में पिस्टल लेकर एक साथ फायर करने में माहिर

एक दिन पहले ही अनुज कन्नौजिया पर ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित हुआ था. STF उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह अपने ठिकाने बदलता रहता था, जिससे बचने में सफल हो रहा था. अनुज का कद छोटा था, लेकिन अपराध की दुनिया में उसका खौफ बड़ा था. वह दोनों हाथों में पिस्टल लेकर एक साथ फायर करने में माहिर था.

मुख्तार अंसारी के अच्छे दिनों में अनुज की भी तूफानी जिंदगी थी. अनुज का मुख्य काम हथियारों की खरीद-फरोख्त, शूटरों की भर्ती और ठेके पर हत्याएं करवाना था. साल 2012 में वह गोरखपुर जेल में भी बंद था. मुख्तार के बुरे दौर के शुरू होने के बाद, अनुज भी STF से बचने की कोशिश करने लगा था. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद, अनुज का बच पाना और मुश्किल हो गया. आखिरकार गोरखपुर STF ने शनिवार को मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया. पुलिस ने मौके से हथियार, कारतूस और अन्य सामान भी बरामद किए हैं.

यूपी STF के डीएसपी को भी गोली लगी

पुलिस को सूचना मिली थी कि अनुज कन्नौजिया जमशेदपुर में छिपकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था. जब पुलिस ने छापा मारा, तो उसके पास से एक रेग्युलर पिस्टल भी बरामद हुई. इस मुठभेड़ में यूपी STF के डीएसपी को भी गोली लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी की मौत के एक साल बाद की गई है, और अधिकारियों ने इसे गैंग से जुड़े अपराधियों के लिए कड़ा संदेश बताया है.

प्रेमिका की भी खूब चर्चा

गोरखपुर जेल में बंद रहते हुए अनुज अक्सर आजमगढ़, गाजीपुर और आसपास के जिलों में अपनी प्रेमिका रीना से मिलने जाता था. रीना की खूबसूरती के चर्चे उसके गिरोह में आम थे. बाद में अनुज ने रीना से शादी कर ली थी. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अनुज ने अपना ठिकाना झारखंड बना लिया, लेकिन STF के हाथों फंस गया. शादी के बाद, रीना ने अनुज के अवैध धंधे संभालने शुरू कर दिए थे. 2023 में रंगदारी के मामले में पुलिस ने रीना को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया था. वह अब मऊ जेल में बंद है, और उसके साथ उसके दो बच्चे भी हैं.

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Mausam 30 March 2025: दिल्ली से बिहार तक... हर रोज बढ़ रही भीषण गर्मी, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट