Mann Ki Baat: MY-Bharat के खास कैलेंडर की चर्चा, पीएम मोदी ने 'मन की बात' में क्या-क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में खेल और खिलाड़ियों से जुड़ी अहम बातें कीं.

Discussion on MY-Bharat special calendar what did PM Modi say in Mann Ki Baat
पीएम मोदी | Photo: ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में खेल और खिलाड़ियों से जुड़ी अहम बातें कीं. इस दौरान उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स का भी जिक्र किया और इन खेलों में खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई उत्कृष्टता की सराहना की. उन्होंने कहा, "कुछ ही दिन पहले संपन्न हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स में एक बार फिर खिलाड़ियों ने अपनी लगन और प्रतिभा से सबको हैरान कर दिया. इस बार पहले से ज्यादा खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया. इससे यह साफ जाहिर होता है कि पैरा स्पोर्ट्स कितना ज्यादा चर्चित हो रहा है."

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि पैरा खेलों में बढ़ती भागीदारी और प्रदर्शन से यह साबित हो रहा है कि खेलों में समानता और समावेशिता की दिशा में देश एक सकारात्मक कदम आगे बढ़ रहा है.

'आज चैत्र नवरात्र की शुरुआत'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. यह दिन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो भारतीय नववर्ष की शुरुआत भी है. आज से विक्रम संवत 2082 की शुरुआत हो रही है और साथ ही यह गुड़ी पड़वा का भी दिन है. यह एक पवित्र और शुभ दिन है. उन्होंने कहा कि इसी समय ईद का त्योहार भी आ रहा है, यानी इस पूरा महीना त्योहारों और पर्वों से भरा हुआ है. पीएम मोदी ने इन त्योहारों की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये त्योहार भारत की विविधता में एकता का अहसास कराते हैं.

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को नई चीजें सीखने की सलाह

प्रधानमंत्री ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के पास काफी समय होता है और इस समय का सही इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने बच्चों से कहा कि इस समय को नई चीजें सीखने और अपनी स्किल्स को बेहतर बनाने में लगाना चाहिए. पीएम मोदी ने "MY-Bharat" कैलेंडर की बात की, जिसे खासतौर पर गर्मियों की छुट्टियों के लिए तैयार किया गया है. इस कैलेंडर में स्टडी टूर का भी उल्लेख किया, जिससे बच्चे जान सकते हैं कि जन औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं. इसके अलावा, वे "वाइब्रेंट विलेज अभियान" का हिस्सा बनकर सीमावर्ती गांवों का अनुभव ले सकते हैं और वहां की संस्कृति और खेल गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आंबेडकर जयंती पर पदयात्रा में भाग लेकर संविधान के प्रति जागरूकता फैलाई जा सकती है.

जल संरक्षण की अपील

प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण के महत्व को लेकर भी अपील की. उन्होंने कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके हम बहुत सारा पानी बचा सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण के लिए अभूतपूर्व काम किए गए हैं. पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 7-8 सालों में बने टैंक, तालाब और अन्य जल रिचार्ज तकनीकों के माध्यम से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी बचाया गया है. उन्होंने कर्नाटक के गडग जिले में गांव के लोगों द्वारा सूख चुकी झीलों को फिर से जीवन देने की बात भी कही, जो "कैच द रेन" अभियान का बेहतरीन उदाहरण है.

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन लीक हुई सलमान खान की सिकंदर, मेकर्स ने पुलिस में की शिकायत; 600 साइट्स से हटाया