प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर पहुंचे हैं, जहां वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. इसके बाद, वह RSS के संस्थापक डॉ. के. बी. हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे और डॉ. भीमराव आंबेडकर को दीक्षाभूमि पर श्रद्धांजलि देंगे.
RSS का एक बड़ा आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा खास समय पर हो रहा है, क्योंकि नागपुर में गुड़ी पड़वा के मौके पर RSS का एक बड़ा आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री पहले डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाएंगे, जहां वह 15 मिनट तक रहेंगे और RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार तथा एम. एस. गोलवलकर की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे. इस दौरान मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में पहली बार RSS के मुख्यालय पहुंचे हैं. इससे पहले, अटल बिहारी वाजपेयी भी प्रधानमंत्री रहते हुए RSS कार्यालय गए थे. इस मौके पर प्रधानमंत्री और मोहन भागवत एक साथ मंच पर होंगे, जैसा कि वे पहले अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान थे.
दीक्षाभूमि पर भी कुछ समय बिताएंगे
इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी दीक्षाभूमि जाएंगे, जहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी. दीक्षाभूमि पर भी वह कुछ समय बिताएंगे. प्रधानमंत्री मोदी फिर माधव नेत्रालय के भूमि पूजन के लिए जाएंगे, जहां वह लगभग डेढ़ घंटे तक रहेंगे. इस कार्यक्रम में मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. माधव नेत्रालय में 250 बेड होंगे, और इसमें 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (OT) होंगे.
इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की शस्त्रागार सुविधा का दौरा करेंगे. यहां, वह मानवरहित विमानों (यूएवी) के लिए बनाए गए 1,250 मीटर लंबी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. वह लाइव म्यूनिशन और वारहेड परीक्षण केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः चीन को उसी के घर में चौतरफा घेरेंगे ट्रंप! फिलीपींस-जापान भी देंगे साथ, टेंशन में ड्रैगन